Posts Likhne Se Pehele Kya Karein? - Posts लिखने से पहले करें Blogger में ये Settings




हेल्लो दोस्तो आज का जो हमारा Topic है वो है Posts लिखने से पहले क्या? करें  जी हां दोस्तो आज हम बात करने वाले है Blogger से Related कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आपको Posts लिखने से पहले करनी चाहिए।

दोस्तो एक बात में आपको बता दूं में आपको जो भी चीजें यहां पर बताने वाला हूं वो Blogger से Related आपको सब कुछ बता रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सब सिर्फ Blogger में ही काम आने वाली है। ये काम सब में आती है। सिर्फ Implement करने का तरीका अलग - अलग होता है।

Posts Likhne Se pehele karein Ye Settings

बहुत सारे लोग ये गलती करते है। वो ब्लॉग बनाते है और फिर Posts को Publish कर देते है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्युकी जब आप Blogger पर Blog बनाते है तो बहुत सारे Options , Settings Off होती है। बहुत सारी Settings ऐसी होती है जो कि आपको Posts लिखने से पहले करनी चाहिए । लेकिन ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं। तो आज हम इसी पर बात करने वाले है। Posts लिखने से पहले क्या? करें तो चलिए बात करते है।





Posts लिखने से पहले क्या? Settings करें


दोस्तो Blogger में बहुत सारी Settings ऐसी होती है। जो कि आपको जरूर करनी चाहिए। अगर आप चाहते है कि आपके Blog पर Traffic आये आपका Blog जयाद से ज्यादा लोग पढ़े तो आपको ये Settings करना ज़रूरी है। इन Settings से Google को आपके Blog को Posts को समझने में आसानी होती है। और जितनी अच्छी तरह Google आपके ब्लॉग को आपकी Posts को समझ पायेगा उतना ज्यादा आपके ब्लॉग पर Traffic आयेगा। तो चलिए दोस्तो बात करते है।



1. HTTPS


HTTPS क्या? है


HTTPS की Full Form होती है। "HyperText Transfer Protocol Secure"  यह एक ऐसा Protocol है जिसके द्वारा Internet में Browser से किसी भी Website पर सुरक्षित Communication किया जा सकता है।

आपने पहले देखा होगा URL में पहले जो Protocol Use होता था वो था "HTTP" लेकिन ये इतना Secure नहीं था। लेकिन "HTTPS" Secure है इसलिए सभी Search Engine "HTTPS" को पहले Results में लाते है। 


अपने ब्लॉग को HTTPS में करने के लिए क्या? करें



  • सबसे पहले आप Blogger में जाकर Settings Open कीजिये।

  • Settings में आप Basic Setting जाइये।

  • वहां पर आपको HTTPS का एक Option मिलेगा।


  • इसे आपको YES कर देना है।


अगर आप HTTPS के बारे में Detail में जानकारी चाहते है। तो आप यहां पर Click कर के देख सकते हो।

HTTP Or HTTPS Detail Guide in Hindi - SEO




2. Meta Tags


Meta Tags HTML के कुछ Tags होते है। जो कि हमारे Page को हमारी website के बारे में Google को बताता है। जिससे उसपर ज्यादा Traffic आये।
Meta Tags के जरिए हम Google को ये बताते है की हमारा ब्लॉग किस चीज से Related है। जिससे Google को हमारे ब्लॉग के बारे में पता चले और वो हमारे ब्लोग को सही जगह पर Results में ला पाये।

Meta Tags को अपने ब्लॉग में कैसे? Add करें


  • सबसे पहले आप Blogger में जाकर Settings Open कीजिये।

  • Settings में आपको Search Preferences का Option मिलेगा।


  • यहां पर जाने के बाद आपको Meta Tags का एक Option मिलेगा।

  • आपको Meta Tags को Edit करना है। और YES पर Click करना है।

  • उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।


  • इसमें आपको अपने Blog से Related Details डालनी है। जिस के ऊपर भी आपका ब्लॉग है उस के बारे के लिखना है। और Save कर देना है।

अगर आप Meta Tags के बारे में Detail में जानकारी चाहते है। तो आप यहां पर Click कर के देख सकते हो।

Meta Tags की Detail में जानकारी - Meta Tags Kya? hai, Blogger और WordPress में कैसे Add करें | SEO



दोस्तों ये कुछ Settings है जो आपको जरूूर करनी है इससे आपको काफी फायदा होगा। 




How to Publish & Edit Blogger Posts


Blogger Par Post Kaise Publish and Edit Karein Puri Jaankari


और अगर आपका सवाल या कोई दिक्कत हो या कुछ भी पूछना ही तो आप मुझसे Comments के जरिए जरूर पूछिए।



6 Comments

  1. bhai agar envest karke blog start karte hai to us me kya fayda hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. भाई आसान सी बात है। फ्री की चीज फ्री जैसी होती है। आप देख सकते हो मेरे Domain के साथ में blogspot लगा हुआ है। जिसका कोई काम नहीं है। इसकी वजह से मेरा Domain long हो रहा है। जो कि अगर आप खरीदते है। तो आपका domain बहुत ही छोटा होगा। और अगर आप Hosting खरीदते है। तो उसके भी फायदे आपको मिलेंगे आपका ब्लॉग Load जल्दी होगा Speed Time अच्छ होगा आपके ब्लॉग का और भी बहुत सारे फायदे है। अगर आपका कोई और सवाल हो तो आप पूछ सकते है। Thanks for Asking.

      Delete
  2. Sar blog ko Adsense apruv
    Ke liye kam se kam kitna post likhe
    Kya blodspost pe Adsense blog bnane ke kitne din me apruv mil sakta ha aur kamse kam kitna post likhane par

    ReplyDelete
    Replies
    1. bhai kitne din me approved hota hai wo aapke content par depend karta hai or kuch chizein or hoti h us par depend karta hai

      Delete
    2. hone ko ek month me bhi ho jata hai or ek sal b lag jata hai

      Delete
    3. or bhai aapka blogging se related jo bhi sawal ho vo aap mere blogging waale blog par kijiye wahan me aapko us k baare me detail me smjha dunga

      Delete

Post a Comment