Blogger Kya? Hai | Blogger se Website Kaise Banaye


दोस्तो क्या? आप भी गूगल पर यह खोज रहे हो कि ब्लॉगर क्या है और आप भी यह जानना चाहते हो की आखिर यह ब्लॉगर क्या होता है। तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ब्लॉगर के बारे में ही बात करने वाले है ब्लॉगर के बारे में ही जानकारी लेने वाले है। वैसे दोस्तो मैं आपको एक बात यहां पर बता दूं ब्लॉगर के कई सारे मतलब हो सकते है लेकिन यह ज्यादातर दो जगह पर ही इस्तेमाल किया जाता है और ज्यादातर लोग उसी के बारे में जानकारी चाहते है तो मैं आपको यहां पर दोनो के बारे में ही जानकारी देने वाला हूं। आज के इस पोस्ट में हम Blogger Kya? Hai यह जानेंगे और साथ ही इससे जुड़ी और भी कई सारी जरूरी जानकारियां भी आपको आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है।

Blogger Kya? hai | Blogger Par Website Banaa Kar Paise Kaise Kamaye

दोस्तो बहुत सारे लोग गूगल पर यह खोजते हैैैैैैैै कि
ब्लॉगर क्या? है, ब्लॉगर क्या होता है , ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाते है , और ब्लॉगर पर वेबसाइट बना कर पैसे कैसे कमाए और भी इसी तरह के कई सारे सवाल के जवाब लोग अक्सर गूगल पर खोजते है लेकिन इसके बारे में डिटेल में कोई भी बात नही करता है तो आज की इस पोस्ट में Blogger Kya? hai इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूंगा। 

फिर भी अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए हो या फिर आपका कोई सवाल हो या फिर आप कुछ भी मुझसे पूछना चाहते तो आप बेझिझक मुझसे कॉमेंट्स के जरिए पूछ सकते है मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।


Blogger Kya Hai Detail में जानकारी



Blogger Kya? Hai


Blogger ya blogspot kya hai

Blogger या Blogspot क्या? है -  दोस्तो सबसे पहले बात करते है आखिर ब्लॉगर क्या होता है तो दोस्तो ब्लॉगर एक ब्लॉगिंग का प्लेटफॉर्म है जहां पर आप फ्री में बिना एक भी पैसा लगाए ब्लॉगर वेबसाइट बना सकते हो इसमें आपको सभी Customisation के Formatting के Options मिलते है जिसकी मदद से आप अच्छे से अच्छा ब्लॉग बना सकते हो एक अच्छी से अच्छी ब्लॉगर वेबसाइट आप यहां से बना सकते हो और सबसे अच्छी बात आपको इसके लिए कोई भी कोडिंग की जानकारी की जरूरत नहीं होती है आप यहां पर सब कुछ बिना किसी भी कोडिंग की जानकारी के कर सकते हो।

ब्लॉगर को हम Blogspot के नाम से भी जानते है यह गूगल का एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर गूगल आपको फ्री में ब्लॉगिंग करने का मौका देता है यहां आपको एक भी रुपया खर्च नही करना होता है आपको यहां पर डोमेन होस्टिंग सब कुछ फ्री सर्विस ब्लॉगर या ब्लॉगस्पॉट आपको प्रदान करता है। और तो और यह आपको पैसे कमाने के भी ऑप्शन आपको देता है आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हो।

Blogger.com की मदद से आप एक अच्छी से अच्छी ब्लॉगर वेबसाइट बना सकते हो इसमें आपको सभी ऑप्शन मिलते है जिसकी मदद से आप एक अच्छे से अच्छा ब्लॉग वेबसाइट त्यार कर सकते हो। इसमें आपको सभी Customisation के ऑप्शन मिलते है जिसकी मदद से आप अगर कोडिंग नही भी जानते है तो भी आप आसानी से यहां पर ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो। या फिर अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते है तो यह फ्री ऑप्शन है जहां पर आप बिना पैसे लगाए ब्लॉगिंग कर के देख सकते हो। 



Blogger किसे कहते है


दोस्तो जैसा कि अभी हमने जाना कि Blogger.com क्या? होता है लेकिन ब्लॉगर शब्द का इस्तेमाल हम एक और जगह पर भी करते है। हो सकता है ब्लॉगर का इस्तेमाल और भी जगह किया जाता हो लेकिन मैं यहां पर ब्लॉगिंग की बात कर रहा हूं ब्लॉगिंग की दुनिया में एक तो ये Blogger.com होता है और अगर आप ब्लॉगिंग करते है अगर आप इस ब्लॉगिंग की दुनिया में है और ब्लॉग्स लिखते है तो आपको भी ब्लॉगर कहा जाता है। 

जी हां अगर कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग की दुनिया में है और वह ब्लॉगिंग करता है ब्लॉग्स लिखता है तो हम उसे भी ब्लॉगर कहते है उस व्यक्ति को भी ब्लॉगर कहा जाता है।



Blogger कैसे बनें


दोस्तो अगर आप ब्लॉगर बनना चाहते है ब्लॉगिंग करना चाहते है ब्लॉगिंग सीखना चाहते है इस ब्लॉगिंग की दुनिया में आना चाहते है तो यह सवाल उठता है कि आखिर हम ब्लॉगर कैसे बन सकते है। तो दोस्तो यह बहुत ही आसान है यह कोई मुश्किल काम नहीं है आपको इसके लिए कोई कोर्स वगैरा नही करना है बस उसके लिए आपको यह समझना होगा कि ब्लॉगिंग क्या होती है और कैसे आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हो। अगर आप यह सब कुछ समझ लेते हो फिर आपको ब्लॉग बनाना है और ब्लॉगिंग करनी है।




Blogger से वेबसाइट बनाने के लिए हमारे पास में क्या - क्या होना जरूरी है?


दोस्तो अगर आप इस काम में नए है और अपनी एक अच्छी सी वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ सकता है कि आखिर आप अगर ब्लॉगर की मदद से वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए किन - किन चीज़ों की आवश्यकता होगी जिससे कि आप एक बेहतर से बेहतर ब्लॉगर वेबसाइट बना सकें।

तो दोस्तो आपको ब्लॉगर पर वेबसाइट बनने के लिए बहुत कुछ होना जरूरी नहीं है और ना ही अगर आपको बहुत सारी जानकारियां होना जरूरी है सिर्फ कुछ चीज़े आपके पास में होना जरूरी है जैसे कि:-

  • Computer / Laptop 
  • Internet Connection
  • Gmail Id
  • Basic Internet Knowledge

तो दोस्तो आपके पास में ये सब होना जरूरी है आप अपनी ब्लॉगर की वेबसाइट बना सकते है।



क्या? Blogger पर Website बनाने के लिए कोई पैसा लगता है? 🤔


दोस्तो कई लोगों के दिमाग में यह सवाल भी आता है कि क्या Blogger.com पर अगर हम वेबसाइट बनाते है तो उसका कोई पैसा लगता है या फिर बाद में हमसे कोई पैसा लिया जाता है या फिर बाद में हमें ब्लॉगर में कोई पैसा तो नही देना होता है इस तरह के कई सवाल लोगो के दिमाग में अक्सर आते है। तो दोस्तो ऐसा कुछ भी नही होता है ब्लॉगर आपसे कोई भी कैसा भी पैसा नही लेता है। ये आपकी मर्जी होती है अगर आप इस में कोई पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो और वो भी आपको कोई बहुत ज्यादा पैसा नही लगाना होता है आपको सिर्फ एक डोमेन नेम खरीदना होता है वो भी अगर आप कहीं और से खरीदना चाहते है या फिर पहल ही खरीद लेते है तो आपको इसमें वो भी पैसा इन्वेस्ट नही करना होता है।



Blogger Se Website Kaise Banaye


दोस्तो अब बात आती है कि आखिर आप ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बना सकते है तो दोस्तो जैसा कि मैंने आपको बताया यह कोई मुश्किल काम तो नही है आप आसानी से यह काम कर सकते हो लेकिन अगर आप फिर भी जानकारी चाहते ही कि ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाए तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps To Follow


Step 1 :  दोस्तो सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना है जो कि आप गूगल पर सर्च कर के जा फिर यहां पर दिए लिंक पर क्लिक कर के जा सकते हो।

Step 2 :  उसके बाद आपको ऊपर राइट साइड में Sign In का एक ऑप्शन मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 3 :  दोस्तो Sign In पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपने Google Account से Sign In कर लेना है।

Step 4 :  उसके बाद यह आप से आपके ब्लॉगर वेबसाइट का नाम पूछेगा जिस भी नाम से आप अपना ब्लॉगर का वेबसाइट बनाना चाहते है आपको वह नाम वहां पर डालना है।

Step 5 :  उसके बाद वह आपसे आपके ब्लॉगर के वेबसाइट का एड्रेस डालने के लिए कहेगा यहां पर आपको अपनी ब्लॉगर वेबसाइट का आप जो भी एड्रेस रखना चाहते है जिसे हम डोमेन भी कहते है आपको वे यहां पर डालना है।

Step 6 :  जैसे ही आप इन स्टेप को पूरा कर लेते है यह आप से आपके ब्लॉगर के प्रोफाइल का नाम एड करने के लिए कहेगा जिसमे आपको अपना नाम एड करना होता है जिस भी नाम से आप अपना ब्लॉगर का अकाउंट बनाना चाहते है।

Step 7 :  जैसे ही आप अपना नाम एड करेंगे आपका ब्लॉगर का वेबसाइट बन कर त्यार हो जाता है। 

अब आपको जरूरत है उस वेबसाइट को अच्छे से अच्छा बनाने की यह आप कैसे कर सकते हो अगर आपको इसके विषय में भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के जरिए बता सकते है।



Blogger पर website कैसे बनाएं Step by Step Video Tutorial





Blogger Se Paise Kaise Kamaye


Blogger se Paise Kaise Kamaye

क्या ब्लॉगर से पैसे कमाए जा सकते है

दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि क्या ब्लॉगर की मदद से पैसे कमाए जा सकते है क्योंकि यह सवाल तो बाद में उठता है कि ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए जाए पहले तो आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर जिससे पैसे कमाए जा सकते है भी या नही?

तो दोस्तो ब्लॉगर की मदद से पैसे कमाए जा सकते है बल्कि आप ब्लॉगर की मदद से बहुत ही अच्छे खासे पैसे आप इसकी मदद से कमा सकते है।

ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो हमने यह तो जान लिया कि ब्लॉगर की मदद से पैसे तो कमाए जा सकते है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो दोस्तो ब्लॉगर एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग कर सकते है और ब्लॉगर आपको ब्लॉगिंग की मदद से पैसे कमाने का मौका भी देता है आप ब्लॉगर पर गूगल ऐडसेंस के जरिए Advertisement लगा कर पैसे कमा सकते हो। और दोस्तो इसके अलावा भी और भी कई रास्ते है जिसकी मदद से आप ब्लॉगिंग कर के अच्छे पैसे कमा सकते हो।






Post a Comment