Blog क्या? है | Free Blog Kaise Banaye Blogger पर


दोस्तो आज हम बात करने वाले है Blog Kya? Hota hai और Blog Kaise Banaye - How To Create A Blog वो भी बिल्कुल Free में। 
दोस्तो आज हम समझेंगे कैसे हम बिल्कुल Free में बिना एक भी पैसा लगाये ब्लॉग बना कर Blogging करना सीख सकते है और ब्लॉगिंग कर सकते है। आज हम Blogger.com की मदद से ब्लॉग बनाना सीखने वाले है। Blogger Kya Hai? 🤔 यह भी मै आपको बताऊंगा।


Free Blog kaise Banaye : Step by Step Guide | Blog Kya? Hai - How to Create A Blog in Hindi

हम अभी तक यह जान चुके है Blogging क्या? होती है , Blogging क्यो करें , Blogging के फायदे और Blogging कैसे? शुरू करें , Blogging शुरू करने के लिए हमें किन - किन चीजों की जरूरत है। और भी बहुत सारी बातें हमने की थी अगर आपने वह सब अभी समझा है तो आप वह Posts पढ़ सकते हो। और हम ब्लॉग बनना सीखने वाले है और इतना ही नहीं में आपको यह भी बताऊंगा आप उसे अच्छे से अच्छा कैसे बना सकते हो। तो चलिए समझते है Blog क्या? होता है और ब्लॉग कैसे बनायें।



Blog kya? hai - Free Blog Kaise? Banaye



Blog Kya? Hai



Blog Kya Hai ? - Blog Kaise Banaye

Blog Kya? hai -  दोस्तो Internet की दुनिया में Blog जो है वह एक तरह से आपकी दुकान है। जैसे में आपको Example से समझाता हूं। 

For Example :  जैसे कि हम अपनी दुकान में Products रखते है। माल रखते है जिसे लोग खरीदने आते है। उसी तरह से Blog पर हम अपना Content रखते है। जिन्हें हम पोस्ट्स या Articles कहते है। जिस तरह से हमरी दुकान पर लोग माल को खरीदने आते है। उसी तरह से हमारे Blog पर लोग हमारे Content को पढ़ने आते है। जिस तरह से आप अभी यह Article पढ़ रहे है। यह मेरा Blog है जिस पर आप Google या किसी और माध्यम से आए हैं और मेरे Article को पढ़ रहे है। 

दोस्तो Blog जो है वह Website की ही तरह होता है। जहां पर हम Content को रखते है। लोग हमारे Content को Posts को Articles को हमारे Blog पर आकर पड़ते है। 



Blogger.com Kya? Hai


Blogger Kya Hai - Blog Kaise Banaye

दोस्तो Blogger.com वह Plateform है जहां पर आप Free में बिना एक भी पैसा लगाए बहुत ही आसानी से अपना Blog बना सकते हो वो भी बिना किसी भी Coding की जानकारी के इसमें आपको ना ही Domain खरीदने की जरूरत है और ना ही Hosting खरीदने के जरूरत है Domain और Hosting दोनों ही आपको इसमें free में मिल जाते है। और अगर आप अपना domain खरीदना चाहो तो वो भी आप इसमें कर सकते हो दोनों ही Options है आप Free Use करना चाहो वो भी कर सकते हो और अपना खरीद भी सकते हो।


How To Create a Free Blog on Blogger : A Step by Step Video Tutorial






How To Create a free Blog on blogger - Free Blog Kaise Banaye


Steps To Follow : 

  • सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  • उसके बाद आपको Create Your Blog पर Click कर के अपने Google Account ( Gmail ) से Login करना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  • उसके बाद आपको इसमें अपना नाम डालना है। और Continue To Blogger पर Click करना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  • अब आपको Create New Blog पर Click करना है।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog

  • इसमें आपको Title में अपने Blog का नाम डालना है जो भी आप अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते हो। और Address में आपको अपने Blog का Address यानी कि Domain Name डालना है। कुछ इस तरह से।


Blog Kya hai Kaise banaye - How to Create Blog


  •  अब आप Theme Choose कर सकते हो जो भी आप लगाना चाहो या फिर Create Blog पर Click कर के अपना ब्लॉग बना सकते हो Theme आप बाद में भी change कर सकते हो।

अब आपका Blog बन चुका है। लेकिन अभी आपको इसमें बहुत सारा काम करना है। आपको इसे बेहतर बनाना है। यह दिखने में अच्छा लगे जिसके लिए आप अच्छी सी Theme यानी कि templates लगा सकते हो बहुत सारी theme इसमें आपको मिल जायेंगी और आप Custom theme भी इसमें लगा सकते हो। 


Blogging से पैसे कैसे? कमाये


Blogging Se Pese Kese Kamaye


दोस्तो अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते हो और जानना चाहते हो blogging से पैसे कैसे कमाएं जाते है। कैसे अपने ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है और क्या क्या तरीके होते है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तो आप यहां से जान सकते हो ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए... Read More...



अगर आपका कोई सवाल हो या आपको कोई भी समस्या जाए या फिर आप मझाए कुछ भी पूछना चाहो तो आप मुझसे Comments के जरिए पूछ सकते हो।



Post लिखने से पहले क्या? करे



Posts Likhne Se pehele karein Ye Settings

बहुत सारे लोग ये गलती करते है। वो ब्लॉग बनाते है और फिर Posts को Publish कर देते है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्युकी जब आप Blogger पर Blog बनाते है तो बहुत सारे Options , Settings Off होती है। बहुत सारी Settings ऐसी होती है जो कि आपको Posts लिखने से पहले करनी चाहिए । लेकिन ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं। Read More...




3 Comments

  1. such useful information seen on the internet today. article is nicely explained and easy to understand. thanks for sharing this valuable information with us. keep your good work. https://portolu.com

    ReplyDelete
  2. It feels good to have read your post. I got a lot of good thoughts here. You must be brilliant to have come with writing articles that could inspire and help a lot of your readers. I feel like going to visit this site more often. Beauty and health

    ReplyDelete
  3. I am really impressed with your blog article, such great & useful knowledge you mentioned here. Your post is very informative. I have read all your posts and all are very informative. Thanks for sharing and keep it up like this.
    If You Want To Learn Digital Marketing Then Visit Here.....
    Digital Marketing

    ReplyDelete

Post a Comment