Google के Search Results में जब भी आपकी Post आती है तो क्या? उसमे Post Title के Title पहले आपके Blog का Title आ रहा है। तो आज में आपको बताने वाला हूं। How? to Remove Blog Title from Post Title. अपनी Post Title में से Blog के Title को कैसे? हटाये।
अगर आपने अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाया है तो आपको ये Problem जरूर आ रही होगी। Search Results में आपके Post के Title से पहले आपके Blog का Title Show होता है। जो कि हमारी Post के Title को बहुत Long कर देेता है। और ये आपके Blog के SEO के लिए भी अच्छा नहीं है। तो चलिये बात करते हैं। How? to Remove Blog Title from Post Title. अपनी Post Title में से Blog के Title को कैसे? हटाये।
अभी आपकी Post Search Results में कुछ ऐसी Show हो रही होगी।
अब इसमें आपके पास दो Options है।
- Remove Blog Title From Post Title ( Show Only Blog Title )
- Show Post Title Before Blog Title
एक ये की आप Blog Title को Remove ही करदे उसे हटा दे वो Show ही ना हो Post Title में।
और दूसरा ये Blog Title Show तो हो लेकिन पहले आपकी Post का Title Show हो उसके बाद Blog का Title Show हो। कुछ इस तरह से
How? To Remove Blog Title From Post Title in Blogger
- सबसे पहले आप Blogger.com पर जाइये। और अपना Account Login कीजिये।
- अब आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।
- अब आपको Left Side में एक Theme का Option मिलेगा
- आपको Theme पर Click करना है।
- और उसके बाद Edit HTML पर Click करना है।
- उसके बाद आपको Edit Theme पर Click करना है।
- अब आपको अपने Computer में Ctlr + f दबाना है आपके सामने Search का Option आ जायेगा।
- उसके बाद आपको इस Code को Find करना है।
<title><data:blog.pageTitle/></title>
- और उस Code की जगह आपको इस कोड को डाल देना है।
<b:if cond='data:blog.pageType == "index"'>
<title><data:blog.title/></title>
<b:else/>
<title><data:blog.pageName/></title>
</b:if> - और Save Theme पर Click कर देना है।
अब Search Results में आपकी Post के Title में आपके ब्लॉग का Title नहीं आयेगा। लेकिन इसमें एक दो दिन का समय लगता है। आप ये कर लीजिये एक दो दिन बाद आपकी पोस्ट Title में ब्लॉग का Title नहीं आयेगा।
How? To Show Post Title Before Blog Title in Blogger
इसमें भी आपको वही करना है सिर्फ आपको उस Code की जगह दूसरा कॉड डालना है।
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
<title>
<data:blog.pageName/> | <data:blog.title/>
</title>
<b:else/>
<title> <data:blog.pageTitle/> </title>
</b:if>
आप उस Code की जगह ये Code वहां पर डाल दीजिये। आपके ब्लॉग का Title पोस्ट के Title के बाद Show होने लगेगा।
अगर आपका कोई भी Question या कोई भी Problem हो तो आप मुझसे Comments के जरिये पूछ सकते है।
17 Comments
Hello sir,
ReplyDeleteपर मेरा पोस्ट टाइटल के बाद ब्लॉग टाइटल शो करने के जगह एक पुराना पोस्ट का टाइटल शो हो रहा
क्या करूँ?
आप क्या कहना चाहते हो मै ठीक तरह से समझा नही हूं आपकी बात आप मुझे उसका Screenshot लेकर Instagram पर भेजिए जिससे मै आपकी मदद कर पाऊं।
DeleteInstagram : @PaiseKaiseKamaye
सर आप का बहुत बहुत धन्यबाद.
ReplyDeleteसर आप से मेरा एक प्रश्न हैं और मुझे पूरी उम्मीद हैं की आप मेरे प्रश्नों के उत्तर जरुर देंगे.
सर जैसे की आप ने इस पोस्ट में एक Code दिया हैं, जिसे HTML में जाकर सर्च करना हैं और फिर सर्च करने के बाद जब यह कोड आता हैं तो इसे आप के द्वारा बताए गये कोड से रिप्लेस करना हैं, जिसमे पहले कोड में आप ने बतया हैं की page title ही दिखेगा ब्लॉग का title नही दिखेगा. और दुसरे Code में आप ने बतया है की पहले पोस्ट का टाइटल दिखेगा फिर ब्लॉग का title दिखेगा.
लेकिन सर समस्या यहाँ पर यह हैं की यह Code ( ) हर किसी ब्लॉगर के टेम्पलेट में मोजूद नही होता हैं,
सर अब ज्यादातर ब्लॉगर के टेम्पलेट में यह कोड दिया रहता हैं ( ), सर क्या हम इस Code को आप के द्वारा बताये गये code में replace कर सकते हैं.इससे हमारी वेबसाइट पर किसी भी तरह का कोई हार्म तो नही होगा न सर.
सर आप जिस टेम्पलेट का इस्तमाल कर रहे हैं, इसमें भी यही कोड है
तो सर क्या हैं इस कोड को भी बदल सकते हैं या नही.
सर कृपया उचित मार्गदर्शन देने का कष्ट करे.
नहीं इस Code से आपकी Website पर कोई भी हार्म नहीं होगा आप इसे Use कर सकते हो
Deleteसर मेरे टेम्पलेट का नाम Magify हैं, और आप ने जो code बतया हैं वह इस टेम्पलेट में नही हैं, सर प्लीज बताये कि क्या करे कुछ समझ में नहीं आ रह है.
ReplyDeleteAap Mujhe theme section me jakar edit Theme kijiye us me head tag me aapko title tag milega aap mujhse uska screnshot bhejiye mere instagram account
Delete@paisekaisekamaye
par fir me aapko solutions deta hun apko kya krna h
sir mere html theme me dusra code aa rha hai usse replace kar sakte hain kya
ReplyDeletehan kar sakte hai lekin sirf title vala code replace karna hai aap chaho to ek bar mujhe dikha sakte ho instagram par send kar ke
Deleteसर मेरे ब्लॉग की कुछ पोस्ट का Google मे title ही show नही हो रहा है, पोस्ट title की जगह साइट का title show हो रहा है। मै बहुत ज्यादा परेशान हूं कृपया कर बताये की मै क्या करूँ।
ReplyDeleteसर मेरे ब्लॉग की कुछ पोस्ट का Google मे title ही show नही हो रहा है, पोस्ट title की जगह साइट का title show हो रहा है। मै बहुत ज्यादा परेशान हूं कृपया कर बताये की मै क्या करूँ।
ReplyDeletesame problem with me plz reply
Aap Dono Mujhe Uska Screenshot Lekar Mujhe Instagram Par Massage Karein me aapki madad karne ki koshis karta hun.
DeleteInstagram : @PaiseKaiseKamaye
nahi ho raha h ish se bhai,plz suggest me kya kru,html me save change hone ke baad v thik nahi ho raha hai
ReplyDeleteho jayega lekin agar aap apna blog google par submit kar chuke ho to aapko kuch din ka wait krna hoga uske baad aapko results milenge ye save changes kro kuch din wait kro aapko dhire dhire results milenge fir aap mujhe batana
DeleteSir mere blog k HTML me ye code (apne jo upar code dya he find karne k liy) a hi nhi raha to sir me kese karu please btaiye
ReplyDeleteUski Jagah Kya Code Aa raha hai
DeleteBecause of your post, this problem Remove blog title from post title of mine got solved, thank you very much for this. Thank you so much sir
ReplyDeletebahut accha post likha hai aapne or bloggers ke liye helpful bhi.... keep it up
ReplyDeletePost a Comment