दोस्तो आज हम बात करने वाले है How to Start Affiliate Marketing in Hindi जी हां दोस्तो Affiliate Marketing कैसे? शुरू करें , क्या - क्या हमे करना होता है कैसे? करना होता है इस सब के बारे में आज हम Detail में Step by Step बात करने वाले है। अगर आप Beginners है और Affiliate Marketing करना चाहते है या फिर Affiliate Marketing करने की सोच रहे है। तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी लेने वाले है कि How to Start Affiliate Marketing - Affiliate Marketing कैसे शुरू करें।
दोस्तो पिछले Post में हमने Affiliate Marketing से Related बहुत सारी बातें की थीं। बहुत कुछ हम Affiliate Marketing के बारे में जान चुके है। और आज हम बात करने वाले है। How to Start Affiliate Marketing? in Hindi अगर आपने वो Post नहीं पढ़ी है तो पहले आप उसे पढ़ लीजिए उसकेे बाद ही आप यह जानें कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे क्योंकि आपको पहले एफिलिएट मार्केटिंग क्या? है इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तो उम्मीद है आप ने इसके बारे में जानकारी ले ली होगी तो चलिए बात करते है How to Start Affiliate Marketing In Hindi के बारे में।
HOW? To START AFFILIATE MARKETING
Find Your Niche
इससे पहले कि आप अपनी Website या Blog बनाये आपको यह तय करना होगा आप किस चीज को , किस Topic को , किस Category को Target करने वाले है। अगर आपके पास Target Niche नहीं है तो आप Website या Blog कैसे बना पाओगे। Website या Blog बनाने से पहले आपको ये Clear होना जरूरी है आप Website या Blog किस बारे में बनाना चाहते है। दोस्तो सबसे पहले आपको Target Niche एक Specific Category Choose करनी होगी जिस से भी Related आप Content Provide कर सको आपको जिस में Interest हो जो आप Better से Better कर पाओ।
Research Affiliate Products & Program
Research Affiliate Products - दोस्तो अगर आपने अपनी एक Niche तय कर ली है तो अब आपको जरूरत है। Product Research की अब आपको उन Product के बारे में खोज करनी है जो भी आपकी Niche में आते है। और जिनकी आपको जानकरी हैै जिनके बारे में आप लिखना चाहते है।
For Example : आपने Technology को तय किया तो अब देखिये इसमें आप किन - किन Products की Affiliate Marketing कर सकते हो। जैसे Technology में Mobile Phones , Laptops , Camera , ETC... ये सब आ गये। और भी बहुत कुछ है। तो आपको ये तय करना है किन Products की आप Marketing करोगे।
Research Affiliate Programs - दोस्तो आज Internet पर बहुत सारे Affiliate Programs मौजूद है Amazon , Flipkart , ETC.. अब आपको देखना है जो भी Products अपने चुने है जो भी आपकी Niche है उनके लिये किसका Affiliate Programs Best है। या फिर आप विभिन्न ( Multiple ) भी Join कर सकते हो।
Create a Website / Blog
अब बारी आती है Website या Blog बनाने की अब आपको एक Website या Blog बनाना है। जहां पर आप Product को Promote कर सके उनकी Marketing कर सकें। अब बात आती है Website बनाये कैसे? जब भी बात आती है Website बनाने की तो लोग सोच में पड़ जाते है अब Website बनाना सीखना होगा , Coding सीखनी होगी HTML , CSS , JavaScript पता नहीं क्या क्या। दोस्तो आज Technology इतनी आगे है आज आपको Website बनाने के लिए कुछ भी करने की जरूरी नहीं है बल्कि आप खुद ही एक दो घंटे में Website बना सकते हो।
Quality of Content & Be Honest
अगर आप अपनी Website या Blog बना चुके है तो बा आपको लोगो को Content Provide करना है। दोस्तो सबसे Important चीज जो है ना वो है Content आपको सबसे ज्यादा मेहनत अपने Content पर करनी है। और हमेशा Honest रहो सच कहो जिस के भी बारे में आप जानकारी से रहे हो सच कहो जो भी है साफ कहो उससे जो भी आपके Views होंगे उन्हें आप पर Trust होगा भरोसा होगा।
Join Affiliate Program
अब आपको जरूरत है है Affiliate Program Join करने की। अब आपको Affiliate Program को Join करना है। Affiliate Program को Join करने के लिये आपको कोई भी Fee कोई भी Charge नहीं देना होता है। यह बिल्कुल Free होता है। इसमें आपको बस कुछ अपनी Basic Details देनी होती है। अपनी Website और Payment से Related Details कुछ Basic जानकारी आपको देनी होती है।
Add Affiliate Links in Your Content
Affiliate Program Join करने के बाद आपको अपने Content में Affiliate Links को Add करना है। Affiliate Links को अपने Content में Add करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको सिर्फ उस Product को Search करना होता है। आप जिस भी Affiliate Program को Join करोगे उसमे आपको Search का Option दिया गया होगा। आपको सिर्फ उस Product को Search करना है। और उसका Affiliate Link Generate करना है। वह से आप Link को Copy कर कर अपने Content में Add कर सकते हो। और सिर्फ Link ही नहीं ज्यादातर Websites आपको Links के साथ Price , Banners और भी Options देती है जो आप Add कर सकते हो।
Continue Your Work
ऐसा नहीं कि आपने एक बार काम कर लिया आब आपको काम नहीं करना है कुछ Content Create कर दिया अब नहीं करना है ऐसा नहीं है। आपको अपने काम को Continue रखना है। आपको Regular Content लिखना है। और Content Create करना है और Products को अपनी Website पर Add करना है। आपको Regularly काम करते रहना है।
2 Comments
nice information keep it up
ReplyDeleteNice
ReplyDeletePost a Comment