Search Description Kya? hai | How? to Add Search Description in Blogger


दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम Search Description Kya? hai , How to Add Search Description In Blogger के बारे में बात करने वाले है कर साथ ही हम इस टॉपिक से जुड़ी और भी कई सारी जानकारी आज की इस पोस्ट में लेने वाले है जैसे कि Search Description क्या? है और यह हमारे लिए कैसे फायदेमंद है , क्या? यह हमारे Blogger SEO में मदद करता है और कैसे आप Search Description को अपने ब्लॉगर ब्लॉग में लगा सकते हो इन सभी के बारे में हम जानेंगे इसके अलावा और भी कई जरूरी जानकारियां Search Description, Blogger SEO से Related आज की इस पोस्ट में हम लेने वाले है।

Search Description Kya? hai | How? to Add Search Description in Blogger

दोस्तो SEO यानी कि Search Engine Optimization हमारे ब्लॉग के लिए बहुत ही जरूरी है। क्योंकि अगर हम ब्लॉगिंग करते है या फिर हमारे पास कोई भी वेबसाइट है तो हमारा उद्देश्य होता है कि हमारा Content लोगों तक पहुंच सके लोग हमारे कंटेंट को देख सके। लेकिन कोई भी इंसान आपका कंटेंट तभी देख सकता है जब कि आपका कंटेंट Google Search Results में आए अगर आपका कंटेंट गूगल के सर्च रिजल्ट में आयेगा ही नहीं तो लोग आपके कंटेंट को कैसे देख पायेंगे इसलिए आपके कंटेंट को सर्च रिजल्ट में होना जरूरी है और आपके कंटेंट को आर्टिकल्स को गूगल के सर्च रिजल्ट में लाने में आपकी मदद करता है SEO ( Search Engine Optimization ) अब आखिर यह क्या होता है और कैसे करते है। और Search Description में यह कैसे काम करता है। आइए समझते है।


Search Description क्या? है | How to Add Search Description in Blogger



Search Description क्या? है


दोस्तो सबसे पहले बात करते है आखिर यह Search Description क्या? होता है। तो दोस्तो जैसा की आपको इसके नाम से यह समझ आ रहा होगा कि सर्च में आने वाली Description यानी कि जब भी हम कुछ भी गूगल पर सर्च करते है तो वहां पर आपको बहुत सारे Results मिलते है जिनमे आपको Title के साथ - साथ नीचे कुछ Description में भी लिखा हुए मिलता है यही सर्च Description कहलाती है। अब बात आती है आखिर इसका हमें क्या फायदा है या फिर इसका हम क्या फायदा हो सकता है अगर हम उसका इस्तेमाल करते है तो या फिर हम कैसे इसको इस्तेमाल कर के इसका फायदा ले सकते है।


Search Description से हमें क्या? फायदा हो सकता है


दोस्तो अब बात करते है आखिर हम सर्च डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल क्यों करें सर्च डिस्क्रिप्शन से हमें क्या? फायदा हो सकता है। तो दोस्तो सर्च डिस्क्रिप्शन आपकी वेबसाइट या फिर आपके ब्लॉग के आर्टिकल्स को गूगल पर रैंक करने में मदद करता है। जिससे कि आपके आर्टिकल्स आपकी पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट्स में ऊपर आ सके। दोस्तो हर किसी ब्लॉगर का यह उद्देश्य होता है कि उसके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा लोग आ सके उसका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके लेकिन ऐसा तभी होगा जब या तो आप के पास ट्रैफिक सीधे आपके ब्लॉग पर आए या फिर आपके लिखे हुए आर्टिकल्स आपकी पोस्ट्स गूगल पर रैंक करें। अब गूगल पर आर्टिकल्स को रैंक करने के लिए सिर्फ एक चीज़ नहीं और कई सारी चीज़ों का आपको ध्यान रखना होता है जिसमे से एक सर्च डिस्क्रिप्शन भी है यह आपके आर्टिकल्स को गूगल पर रैंक करने में मदद करता है।


Search Description कैसे लिखें


दोस्तो सर्च डिस्क्रिप्शन क्या होती है और हमें जिसका क्या फायदा है यह बात तो हम समझ चुके है लेकिन अब बात यह आती है कि आखिर हम Search Description Kaise Likhe? यह सवाल हर किसी के दिमाग आ सकता है। तो दोस्तो यह बात निर्भर करती है आपके आर्टिकल्स के ऊपर आपके ब्लॉग पोस्ट के ऊपर आप जिस टॉपिक के ऊपर भी आर्टिकल लिख रहे है आपको उस टॉपिक से जुड़ी ही जानकारी इस में देनी होती है। आप किस बारे ने आर्टिकल लिख रहे है उस सब सी जुड़ी जानकारी आपको इसके 150 Character के अंदर बतानी होती है। कुछ लोग गूगल पर खोजते है Search Description Genarator , Meta Description Genarator और वह चाहते है कि वह इनके जरिए Search Description का इस्तेमाल करें। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए आपको यह सब चीज़े खुद लिखनी चाहिए क्योंकि जितना बेहतर आप इन चीजों को लिख सकते है Genarator नहीं लिख सकता।


How to add Search Description In Blogger - Step by Step Video Tutorial




How to add Search Description In Blogger


दोस्तो अब बात आती है आखिर हम सर्च डिस्क्रिप्शन को अपने ब्लॉगर ब्लॉग में कैसे इस्तेमाल कर सकते है। तो दोस्तो यह करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ अपने ब्लॉगिंग अकाउंट में Login कर लेना है उसके बाद आपको सेटिंग्स में जाना है वहां पर आपको Meta Tags का ऑप्शन मिलेगा वहां जाने के बाद आपको Enable Search Description का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे Enable कर देना है उसके बाद आप जब आर्टिकल लिखेंगे तब आपको वहां पर Right में एक Search Description का ऑप्शन मिलेगा। जहां से आप अपने Article के लिए एक बेहतर से बेहतर Search Description लिख सकते है।





Post a Comment