दोस्तो आज के इस इस पोस्ट में हम Meesho App Kya? Hai - मीशो ऐप क्या? है इसके बारे में जानकारी लेने वाले है और सिर्फ यही नहीं Meesho App se Paise Kaise Kamaye जा सकते है यह भी आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे और साथ ही Meesho App से जुड़ी और भी कई सारी जरूरी जानकारियों और भी Meesho आप से जुड़ी कई जानकारी आज की इस पोस्ट में हम लेने वाले है।
दोस्तो पहले हमें कभी भी अगर कुछ भी खरीदना होता था तो हम मार्केट में जाकर शॉपिंग करते थे लेकिन जबसे यह E-commerce आया है सब कुछ बदल गया है आज हम सब कुछ ऑनलाइन अपने घर पर बैठ कर है खरीद व बेच भी सकते है और अब ज्यादातर लोग बाज़ार जाने के बजाय वह ऑनलाइन ही खरीदना पसंद करते है। और आप सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बल्कि आज आप अपने जरूरत की हर चीज को ऑनलाइन खरीद सकते है आप कपड़ों से लेकर ज्वैलरी , दवाइयां सब कुछ आप ऑनलाइन खरीद भी सकते हो और बेच भी सकते हो और बेच कर आप पैसे भी कमा सकते हो ऐसा ही एक मोबाइल ऐप भी है जिसका नाम है Meesho ऐप इसकी मदद से भी आप पैसे कमा सकते हो तो चलिए बात करते है Meesho App क्या? है , Meesho App se Paise Kaise Kamaye के बारे में
Meesho App क्या? है | Meesho App से पैसे कैसे? कमाए
Meesho App Kya? hai
दोस्तो सबसे पहले बात करते है आखिर Meesho ऐप क्या है 🤔 तो दोस्तो यह एक Reselling Mobile Application है। अब आपके मन मे यह सवाल जरूर आयेगा कि यह Reselling क्या? है तो दोस्तो इसके बारे में मैं डिटेल में जानकारी दे चुका हूं फिर मै आपको यहां पर इसके बारे में कुछ जानकारी दे देता हूं तो दोस्तो Reselling एक ऐसा बिजनेस है जहां पर आपको ना तो प्रोडक्ट्स को खरीदना होता है और ना ही आपको प्रोडक्ट्स को रखने के लिए कोई भी स्टोर चाहिए होती है आपको इस काम मै सिर्फ प्रोडक्ट्स को बेचना होता हैैैै।
दोस्तो जैसे Amazon पर बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को रखती है और वहां से आप उन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते है वैसे ही मीशों पर भी बहुत सारी Wholesale Companies अपने प्रोडक्ट्स को रखती है जिन्हे आप लोग Meesho App पर रजिस्टर कर के उन प्रोडक्ट्स को बेच कर अच्छे खासे पैसे कम सकते है।
Meesho App को Download कैसे? करें
दोस्तो अब बात आती है आखिर हम इस Reselling Mobile Application Meesho App को Download कैसे कर सकते है तो दोस्तो इस ऐप को आप अपने iPhone के ऐप स्टोर या फिर आप Google Play Store से इस मोबाइल ऐप को आप Download कर सकते हो। या फिर आप Meesho की वेबसाइट से जाकर भी Meesho App Download कर सकते हो या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर भी इस Reselling Mobile Application Meesho App को Download कर सकते है।
क्या? Meesho App में हमें कोई Investment करना होता है
दोस्तो बहुत लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि कहीं इस काम में हमें पैसे तो नहीं लगाने होते क्योंकि लोग ज्यादातर यही चाहते है कि वह बिना एक भी पैसा लगाए बिना कोई भी Investment किए वह पैसे कमा सके इसलिए लोग ज्यादातर यह सवाल पूछते है। तो दोस्तो इस ऐप में आपको एक भी पैसा नहीं लगाना होता है यह बिल्कुल फ्री है आप इस आप को बिल्कुल फ्री में Download कर कर बिना Investment किए पैसे कमा सकते है।
Meesho App से कितने पैसे कमाए जा सकते है
दोस्तो अब बात करते है आखिर आप Meesho Mobile Application की मदद से कितने पैसे तक कमा सकते है तो दोस्तो यह पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करता है। क्योंकि इस काम में आप जितने ज्यादा रुपए का एक प्रोडक्ट बेचते है आपको उतना ही ज्यादा Commission मिलता है आप इसमें एक प्रोडक्ट को बेचने पर कितना कमिशन चाहते है यह आप खुद चुन सकते है। इसलिए Meesho ऐप की मदद से आप कितने पैसे कमा सकते है यह आप के ऊपर निर्भर करता है। आप चाहो तो आप हजारों लाखो रुपए तक भी कमा सकते हो लेकिन अगर हम बात करे एक एवरेज की कि आप नॉर्मली इस ऐप से कितने पैसे कमा सकते है तो दोस्तो आप इसकी मद से 20,000 से लेकर 25,000 रुपए महीना आप आसानी से कमा सकते है।
Meesho App में Register कैसे? करें
दोस्तो Meesho ऐप में Register करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और ना ही आपको इसमें कोई बहुत सारी जानकारियां देनी होती है। आपको बस थोड़ी बहुत बेसिक इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए जो कि आज के समय में हर किसी इंसान को होती ही है। अगर आपको बेसिक इंटरनेट की जानकारी है तो आप इसमें आसानी से रजिस्टर कर पायेंगे इसमें आपको कोई बहुत सारी जानकारी नहीं देनी है बस वही बेसिक जानकारी मोबाइल नंबर आपका नाम बस यही सब से Related जानकारी आपको देनी है आप इस ऐप में रजिस्टर कर सकते हो।
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तो अब बात करते है सबसे जरूरी टॉपिक के बारे में कि आखिर Meesho App से पैसे कैसे कमाए जाए तो दोस्तो जैसा कि हम जान ही चुके है Meesho App के बारे में यह एक Reselling ऐप है और इस ऐप में बहुत सारी wholesale Companies अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करती है। और Meesho आपको यह मौका देता है कि आप उन सभी प्रोडक्ट्स को जो कि Meesho पर Available है आप उन्हे बेच सको उन सभी प्रोडक्ट्स की Reselling कर सको। अब बात आती है इससे हमारा क्या फायदा होगा तो दोस्तो जब भी आप Meesho की मदद से कोई भी प्रोडक्ट्स को बेचते हो तो आप उस प्रोडक्ट पर अच्छी कमाई भी कर सकते हो।
Meesho App की मदद से प्रोडक्ट बेचकर कमाई कैसे होगी - दोस्तो अब बात आती है कि आखिर Meesho ऐप की मदद से अगर आप प्रोडक्ट को बेचते हो तो आपकी कमाई कैसे होगी तो दोस्तो जब भी आप Meesho App की मदद से कोई भी प्रोडक्ट को बेचते हो तो आप उनमें अपना खुद का Profit Margin सेट कर सकते हो आप उस प्रोडक्ट पर अपना कितना Commission चाहते हो यह आप खुद डिसाइड कर सकते हो।
Meesho App Se Paise Kaise? Kamaye Step by Step guide
Download Meesho App - दोस्तो Meesho App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Meesho App को Download कर लेना है।
Register On Meesho - Meesho App को Download करने के बाद आपको Meesho App Par Register कर लेना है।
Select your Product - Meesho App में रजिस्टर करने के बाद आपको उन प्रोडक्ट्स को चुनना है जो भी बेचना चाहते है।
Share - उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को अपने Social Media पर शेयर करना है जहां पर भी आप यह प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हो।
Share Price With Costomers - उसके बाद जब भी कोई आप से उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहे आपको उस व्यक्ति को उस प्रोडक्ट का प्राइस यानी कि पैसे बताने है।
Set Your Profit Margin - लेकिन एक बात का ध्यान रहे आप उसमे अपना Profit Margin एड जरूर कर लें। उसके बाद आप उस व्यक्ति को उस प्रोडक्ट का प्राइस यानी कि पैसे बताएं
Order Product - और अगर वह व्यक्ति आप से उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो आप उस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते है।
Select address - ऑर्डर करने के लिए आपके पास ऑप्शन है आप अगर आपने पास प्रोडक्ट मंगवाना चाहते है तो आप यह भी कर सकते है या फिर आप उस प्रोडक्ट को सीधे ही उस व्यक्ति के पास भेज सकते है।
Deliver Product - जैसे भी जिस भी एड्रेस पर आप आप उस प्रोडक्ट को भेजना चाहें वहां आप भेज सकते है। एड्रेस डालने के बाद आप उस ऑर्डर को कन्फर्म कर के उस व्यक्ति को डिलीवर कर सकते है।
Meesho App Se Paise Kaise? Kamaye Video Tutorial
Meesho App की मदद से प्रोडक्ट कैसे बेचे?
दोस्तो यह सवाल हर किसी के दिमाग में जरूर आयेगा कि आखिर हम Meesho ऐप की मदद से प्रोडक्ट को बेचे तो बेचे कैसे? 🤔 तो दोस्तो आप इन सभी प्रोडक्ट्स को Social Media जैसे कि - Whatsapp , Facebook , Instagram , आदि के माध्यम से आप बेच सकते हो। लेकिन एक बात का ध्यान रहे आप यह काम तभी कर सकते हो जब आपके पास में सोशल मीडिया पर Audience हो लोग आपसे जुड़े हुए हो तभी तो आप उन्हे प्रोडक्ट्स को बेच सकोगे तो यह चीज़ बहुत ही जरूरी है आपके सोशल मीडिया पर ट्रैफिक होना चाहिए आप वहां पर इन प्रोडक्ट्स को बेच सकते हो और अच्छे पैसे आप कमा भी सकते हो।
Post a Comment
Post a Comment