पैसे कैसे कमाए - इन 30+ तरीको से जाने डिटेल में

 

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे पैसे कैसे? कमाए जा सकते है वो भी एक या दो नहीं बल्कि आज हम पैसे कमाने के 30 से भी ज्यादा तरीको के बारे में बात करने वाले है और आपको इन सभी तरीको के बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी। इस पोस्ट मे हमने सभी लोगों को ध्यान में रख कर उन सभी तरीको के बारे में जानकारी देने कि कोशिश की है जिससे कि अगर आप एक स्टूडेंट हो तो भी आपके लिए इसमें जानकारी है अगर आप जॉब करते है तो भी आपके लिए जानकारी है अगर आप महिला है तो आप पैसे कैसे कमाए? इसके भी तरीके के बारे में हम आज बात करेंगे।

Paise Kaise Kamaye

दोस्तो पैसे कौन नहीं कमान चाहता है हर इंसान अपने जीवन में पैसे कमाना चाहता है अब चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला लेकिन पैसे हर कोई कमाना चाहता है क्योंकि आज के समय में पैसा बहुत ज्यादा जरूरी है बिना पैसे के आज के समय में कुछ भी नहीं है अगर आपको एक अच्छा जीवन चाहिए तो उसके लिए पैसा बहुत महत्वूर्ण है लेकिन अब बात आती है आखिर पैसे कैसे? कमाए तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि पैसे कैसे कमाए?

तो दोस्तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते है मै यहां पर जॉब या बिजनेस की बात नाही कर रहा हूं उसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हो यहां तक कि आप इन कामों को जॉब के साथ में भी कर सकते हो। इन तरीको में से बहुत सारे कम ऐसे भी है जो कि आप अपने घर पर बैठ कर ही कर सकते हो और ज्यादातर तरीके तो ऐसे है जिनमें आपको पैसे कमाने के लिए एक भी रुपया लगाना नहीं होता आप इन तरीको कि मदद से बिना एक भी पैसा लगाए हजारों रूपए तक कमा सकते हो तो चलिए जानकारी लेते है इन तरीकों के बारे में और साथ ही यह भी जानेगे की इन सभी कामों को हम कैसे कर सकते है और इन तरीको की मदद से पैसे कैसे कमाए? यह भी हम जानेंगे।


Paise Kaise Kamaye - जानिए 30 से भी ज्यादा तरीके



1. Digital Marketing


Digital Marketing - Paise Kaise Kamaye


दोस्तो अगर आप पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी खोज रहे है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका साबित है सकता है क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जो कि आज 2021 में भी और आने वाले समय में भी यह Industry बहुत ज्यादा आगे जाने वाली है आज भी आने वाले समय में भी इस काम का बहुत अच्छा Future होने वाला है आइए अब बात करते है डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और डिजिटल मार्केटिंग कर के पैसे कैसे कमाए?

Digital Marketing क्या? है

दोस्तो बात करें कि डिजिटल मार्केटिंग क्या? है तो दोस्तो यह दो शब्दो से मिलकर बना हुआ है एक Digital और दूसरा Marketing अब यहां पर Digital का मतलब है Internet यानी कि ऑनलाइन Internet के माध्यम से हम जो कुछ भी कर पाते है और Marketing का मतलब होता है Advertisement जैसे हमें अगर अपने Products या किसी सर्विस की Marketing करनी हो तो हम न्यूज पेपर में एड्स करवाते है टेलीविजन में एड करवाते है उसी तरह से ऑनलाइन Internet की दुनिया में भी मार्केटिंग की जाती है और यह Digital Marketing कहलाती है।

Digital Marketing कैसे सीखें? 🤔

दोस्तो अगर आप Digital Marketing कर के पैसे कमाना चाहते हो तो आपको पहले डिजिटल मार्केटिंग सीखना होगा तभी तो आप पैसे कमा सकोगे लेकिन अब बात आती है आखिर हम डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें तो दोस्तो यह आप ऑनलाइन भी सीख सकते हो और बहुत सारे Institute भी है जो कि आपको यह सब सिखाते है उसके अलावा आप यूट्यूब के माध्यम से भी आप यह सीख सकते हो Free में भी बहुत सारे माध्यम है जहां से आप यह सीख सकते हो।

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो अब बात आती है आखिर डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाए तो दोस्तो इसके भी कई सारे तरीके हो सकते है आप लोगो के यह काम सिखा कर भी पैसे कमा सकते हो उसके अलावा आप यह काम कर के भी पैसे कमा सकते हो जो Companies अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस की Digitally Marketing करवाती है आप उनके लिए काम कर सकते हो इसके अलावा इस काम में आपको Jobs भी मिल सकती है आप अगर जॉब करना चाहो तो वह भी आप कर सकते हो।



2. YouTube से पैसे कमाए


YouTube - Paise Kaise Kamaye

दोस्तो आज की इस ऑनलाइन दुनिया में हम सभी अपना बहुत सारा वक्त इंटरनेट पर बिताते है और YouTube के बारे में कौन नहीं जानता होगा लगभग हम सभी लोग रोजाना यूट्यूब पर अपना बहुत सारा वक्त बिताते है हमें किसी भी सवाल का जवाब चाहिए होता है या कुछ भी जानना होता है हम Google के बाद अगर किसी Platform का इस्तेमाल करते है तो वह है यूट्यूब लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि जो लोग यूट्यूब पर विडियोज बना कर डालते है उन्हे उसका क्या फायदा होता है। क्या कभी हम यह सोचते है कि क्या? यूट्यूब से भी पैसे कमाए जा सकते है जी हां दोस्तो यूट्यूब की मदद से भी पैसे कमाए जा सकते हो और हजारों लाखो रूपए कमाए जा सकते है आइए जानते है आखिर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?




3. Affiliate Marketing कर के पैसे कमाए


Affiliate Marketing - Paise Kaise Kamaye Step by Step Guide

दोस्तो Affiliate Marketing भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है घर बैठे बिना एक भी पैसा लगाए अच्छे पैसे कमाने का। दोस्तो आज कल ज्यादातर लोग बाहर के बजाय ऑनलाइन ही खरीदना पसंद कर रहे है और E-commerce का मार्केट इतना ज्यादा आगे बढ़ रहा है कि Amazon, Flipkart जैसी E-commerce वेबसाइट से हजारों - लाखो प्रोडक्ट्स रोजाना खरीदे और बेचे जा रहे है और ऐसी ही और भी बहुत सारी Online Store है और इनमें से ज्यादातर E-commerce Websites आपको Affiliate Marketing करने का मौका देती है Amazon, Flipkart, Snapdeal, आदि कंपनियों के Affiliate Program को आप ज्वाइन कर के पैसे कमा सकते हो। 



Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो अगर आप जानना चाहते हो Affiliate Marketing क्या है कर कैसे आप इसे शुरू कर सकते हो तो आप ऊपर दिए गए लिंक से जाकर देख सकते हो अब बात आती है आखिर हम एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? 🤔 तो दोस्तो सबसे पहले आपको किस भी E-commerce Websites जैसे कि - Amazon, Flipkart, आदि का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना है उसके बाद आपको Products को प्रोमोट करना होता है अब वह आप Website, Blog, YouTube Channel या फिर किसी और माध्यम से भी आप यह काम कर सकते हो प्रोमोट करने के बाद जो भी आपके उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके अच्छे खासे पैसे मिलते है।



4. SEO Consultant बनकर पैसे कमाए


दोस्तो आप SEO Consultant बन कर भी पैसे कमा सकते हो यह भी एक बहुत ही अच्छा काम है और आगे Future में भी यह काम बहुत आगे जाने वाला है क्योंकि जैसे - जैसे यह दुनिया डिजिटल होती जा रही है आपके लिए डिजिटल कमाई के तरीके भी बढ़ते जा रहे है आइए अब जानते है SEO Consultant क्या? होता है और seo consultant बनकर पैसे कैसे कमाए?

SEO Consultant क्या? है 

दोस्तो SEO Consultant क्या? है यह समझने से पहले आपको यह समझना होगा कि SEO क्या? है तो सबसे पहले बात करते है SEO क्या होता है। तो दोस्तो SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे कि Google, आदि में रैंक करने में काम आता है। जैसे कि आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है तो आपको बहुत सारे Results देखने को मिलते है जिसमे से कुछ पहले पेज पर भी आते है और दूसरे, तीसरे, और ऐसे बहुत सारे पेज होते है जिसमे से कुछ result सबसे पहले No: 1 पर भी आते है यह जो Results गूगल में रैंक किए जाते है यह SEO के जरिए किए जाते है। 


SEO Consultant कैसे बनें और पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो अब बात आती है हम यह सीखें कैसे और आखिर इस काम से पैसे कैसे कमाए जाए🤔 तो दोस्तो यह एक डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है यह आप ऑनलाइन भी सीख सकते हो और कुछ Institute भी है जहां पर आप यह सब सीख सकते हो अब बात आती है आखिर इस काम से पैसे कैसे कमाए तो जब आप यह काम सीख जाते हो तो आप SEO Consultant बन सकते हो अब आप चाहे ऑनलाइन Consultant या फिर Offline Consultant जो भी आप चाहो वह आप बन कर लोगों से Consult कर कर सकते हो। और इसके आप पैसे चार्ज कर सकते हो।



5. Blogging कर के 


Blogging - Paise Kaise Kamaye - जानिए 30 से भी ज्यादा तरीके

दोस्तो ब्लॉगिंग को मै हमेशा आप सभी को करने के लिए कहता हूं क्योंकि यह काम मै खुद करता हूं इस काम को आप कभी भी किसी भी समय अपने घर पर बैठ कर भी कर सकते हो आपको दिन में करना है आप तब यह काम कर सकते हो आप रात में करना चाहो आप ब्लॉगिंग रात में कर सकते हो आप जब भी चाहो तब आप इस काम को कर सकते हो और ना ही आपको इस काम कि करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत है आप इस काम को कहीं पर भी कर सकते हो अपने घर बैठे कर भी और कहीं और भी आपका जहां पर ब्लॉगिंग करने का मन हो आप वहां पर इस काम को कर सकते हो और अच्छे पैसे भी कमा सकते हो चलिए समझते है ब्लॉगिंग क्या होती है और कैसे हम ब्लॉगिंग कर सकते है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

Blogging क्या? है

दोस्तो बात करें ब्लॉगिंग क्या? होती है तो दोस्तो ब्लॉगिंग का मतलब Content Writing होता है आपको जो भी ज्ञान है Knowledge है आप अगर उसको Internet के माध्यम से लोगों के साथ लिख कर शेयर करते हो ब्लॉग्स के जरिए तो यह ब्लॉगिंग कहलाती है जैसे कि आप अभी जो यह ब्लॉग पढ़ रहे है यह ब्लॉग बनाने से लेकर आर्टिकल्स लिखना पब्लिश करना यही सब ब्लॉगिंग कहलाता है।

6. Online Teaching कर के पैसे कमाए


दोस्तो अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है और वह लोगों को सिखा सकते है लोगो को पढ़ा सकते है आपके अंदर यह काबिलियत है कि आप लोगों को पढ़ा सके तो आपके लिए यह तरीका भी अच्छा है जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है। 

ऑनलाइन टीचिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाए 

दोस्तो अब बात आती है आखिर हम ऑनलाइन टीचिंग कैसे कर सकते है और ऑनलाइन टीचिंग कर के पैसे कैसे कमा सकते है तो दोस्तो इसके लिए बहुत सारी websites है जहां पर आप लोगों को ऑनलाइन ही पढ़ा सकते हो जो कि आपको उस काम के पैसे देती है या फिर आप यूट्यूब के जरिए भी लोगो को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हो।



7. Templates / Themes बेचकर पैसे कमाए


दोस्तो अगर आपको कोडिंग की जानकारी है आप ब्लॉग , वेबसाइट, आदि के लिए Templates / Themes Design कर सकते हो बना सकते हो जो कि Responsive हो Fast Loaded हो तो आप यह काम कर के भी पैसे कमा सकते हो।

Themes बेचकर पैसे कैसे कमाए

दोस्तो अब वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान हो गया है आप बहुत ही आसानी से बिना किसी भी कोडिंग की जानकारी के ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हो लेकिन अगर हम इस तरह से वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है तो उसके लिए हमें Templates / Themes की जरूरत तो होती ही है तो जाहिर सी बात है जो भी एक अच्छी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहता है वह इन Templates को खरीदना भी चाहेगा तो यह भी अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।



8. E-commerce


E-commerce - Paise Kaise Kamaye - जानिए 30 से भी ज्यादा तरीके

दोस्तो E-commerce का मतलब होता है अपने Products को ऑनलाइन बेचना। अब इसके भी कई तरीके है जिसकी मदद से आप यह काम कर सकते हो। सबसे पहला तो आप बहुत सारी E-commerce Websites है जैसे कि Amazon, Flipkart, Snapdeal, आदि जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है या फिर आप अपनी खुद की भी एक Store खोल सकते हो लेकिन अगर आप अभी नए है इस काम में तो पहले आप इन Stores की मदद से प्रोडक्ट्स को बेचिए उसके बाद आप अगर चाहो तो अपनी खुद कि एक E-commerce Store खोल सकते हो और पैसे कमा सकते हो।




9. Smartphone Repairing Service


दोस्तो आज कल हर किसी इंसान पर Smartphone है और हर किसी के मोबाइल फोन में इंटरनेट है अब इंटरनेट के ज़माने में लोगो के पास Normal मोबाइल फोन के बजाय हर किसी के पास में Smartphones है रोजाना लाखो Smartphones बेचे जा रहे है और रोजाना कोई ना कोई Smartphone लॉन्च भी होता है अब जब इतने Smartphones रोजाना बेचे जा रहे है तो जाहिर सी बात है वह खराब भी तो होते होंगे। तो आप सोच सकते हो यह काम कितना ज्यादा चलने वाला है आज भी और आने वाले समय में भी हमेशा ही इस काम का Future है।  



10. Amazon Influencer बन कर पैसे कमाए


Amazon Influencer kya? hai

दोस्तो यह Amazon का एक प्रोग्राम है जो कि Amazon ने Influencers के लिए कुछ समय पहले ही Provide किया है। इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको Amazon के प्रोडक्ट्स को लोगों को Recommend करना होता है अगर कोई भी व्यक्ति आपके स्टोर से जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके अच्छे पैसे मिलते है।



11. Cooking Classes


अगर आप एक महिला है और आपको अच्छा खाना बनाना आता है आप हर तरह कि अच्छी - अच्छी नई - नई Dishes बना सकती है तो आपके लिए यह काम बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है आप यह काम ऑनलाइन ही अपने घर पर बैठ कर यह सब लोगों को सिखा सकते हो यूट्यूब के माध्यम से बहुत सारी महिलाएं यह काम कर के हजारों रुपए वह इस काम से कमा रही है।



12. Indiabulls Partner ( Dhani ) App


Indiabulls Dhani - Paise Kaise Kamaye - जानिए 30 से भी ज्यादा तरीके

दोस्तो Indiabulls ( dhani ) एक लोन फाइनेंस की कंपनी है जो कि लोगो को ऑनलाइन लोन देती है यह इसी कंपनी का एक पार्टनर प्रोग्राम है जिसको ज्वाइन कर के आप भी इस ऐप के जरिए लोगों को लोन दिलवा पाएंगे। अगर आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर के लोगो को लोन दिलवाते है तो आपको इस काम का यह कंपनी अच्छा कमिशन देती है अगर आप इस के बारे में डिटेल में जानकारी चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर जाकर देख सकते है।



13. Online Nutrition Coach 


धीरे धीरे सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है हर कोई ऑनलाइन होता जा रहा है अब हर काम को ऑनलाइन किए जाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि लोगो को भी यह काफी फायदा दे रहा है आज आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए तो आप उसे इंटरनेट के माध्यम से जान सकते हों अगर आपको कुछ खरीदना है तो वह भी आप इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हो यहां तक कि लोग ऑनलाइन पढ़ाने से लेकर ऑनलाइन कोचिंग भी Provide कर रहे है।

अगर आप एक Nutritionist है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छी Opportunity है आप भी ऑनलाइन आकर लोगों को Nutrition के बारे में जानकारी दे सकते है बहुत लोग यह काम कर भी रहे है।



14. Reselling करें


Reselling Kya hai Reselling Se Paise kaise kamaye

दोस्तो इस काम में आपको ना तो कोई स्टोर चाहिए प्रोडक्ट्स को रखने में लिए और ना ही आपको कोई प्रोडक्ट्स को खरीदना होता है आपको सिर्फ प्रोडक्ट्स को बेचना होता है और इस काम कि सबसे अच्छी बात इसमें आप एक प्रोडक्ट पर कितनी कमाई करते है यह आपके हाथ में होता है तो इस तरीके से भी आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो आइए अब जानते है थोड़ा डिटेल में यह क्या होता है और कैसे आप इस काम को कर के पैसे कमा सकते हो।



15. Social Media की मदद से कमाए

जी हां दोस्तो आप सोशल मीडिया कि मदद से भी पैसे कमा सकते हो हालांकि आपको हर किसी सोशल मीडिया ऐप पर पैसे कमाने का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है कि आपके पास सोशल मीडिया से पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है आपके पास बहुत सारे तरीके है जिनकी मदद से आप सोशल मीडिया से भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपके पास सोशल मीडिया पर ट्रैफिक है बहुत सारे लोग है Audience है तो आप सोशल मीडिया से भी पैसे कमा सकते हो।



16. Content Writing कर के कमाए


Content Writing - Paise Kaise Kamaye - जानिए 30 से भी ज्यादा तरीके

दोस्तो अगर आपको लिखने का शौक है या फिर आप अपने घर बैठ कर टाइपिंग का काम कर के ऑनलाइन ही पैसे कमाना चाहते हो तो Content Writing भी एक बहुत ही अच्छा काम है इस काम कों कर के भी आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो। 

Content Writing कर के पैसे कैसे कमाए 

दोस्तो अब बात आती है आखिर हम यह काम कैसे कर सकते है और इस काम को कर के पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो दोस्तो इस काम को करने के कई तरीके हैं यह आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस काम को करते है जैसे कि आप Freelancing के जरिए भी यह काम कर के पैसे कमा सकते है या फिर अगर आप ब्लॉग के लिए Articles लिख कर भी पैसे कमा सकते है या फिर आप अपना खुद का ब्लॉग भी बना सकते है उसके जरिए पैसे कमाए जा सकते है उसके अलावा PDF Writing का भी काम आपको इसमें मिल सकता है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है आप किस तरीके को चुनते है



17. Selling करें


दोस्तो पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है यह काम हर कोई इंसान कर सकता है चाहे आप महिला हों या फिर पुरुष हो चाहे आप कोई भी हो और सबसे अच्छी बात इस काम को मदद से बहुत ही अच्छे पैसे कमाए जा सकते है अब यह आपके ऊपर होता है आप इस काम को चाहें ऑनलाइन करें या फिर आप ऑफलाइन करें यह आपकी इच्छा है आप यह काम दोनों तरह से कर सकते है हालांकि आपको इस काम में कुछ Investment करना हो सकता है क्योंकि अगर आप कोई भी प्रोडक्ट्स को बेचते है चाहे आप ऑनलाइन बेचिये या फिर आप ऑफलाइन बेचिए आपको उस प्रोडक्ट को खरीदना तो होगा ही उसके आपको पैसे भी लगाने हो सकते है या फिर आपको अगर किसी विषय में ज्ञान है तो आप चाहो तो आप उसके Courses बना कर भी बेच सकते हो।



18. Language Teacher


अगर आपको किसी अन्य भाषाओं का ज्ञान है और आप यह लोगों को सीखने में रुचि रखते है तो यह काम कर के भी बहुत ही अच्छे पैसे कमाए जा सकते है और यह काम करने के लिए आपको कोई पैसा भी लगाना नहीं होता है यहां तक कि अब तो आप इस काम को इंटरनेट के माध्यम से भी कर सकते हो बहुत लोग यह काम यूट्यूब की मदद से कर के हजारों रूपए वह इस की मदद कमा रहे है।



19. Website से कमाए


दोस्तो आज कल वेबसाइट बनाना बहुत ज्यादा आसान हो चुका है अब आप अगर वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आप बिना किसी भी कोडिंग की जानकारी के अपनी खुद की एक बहुत ही अच्छी से अच्छी वेबसाइट आप बना सकते हो जिसमे आपको कोई बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने कि जरुरत नहीं है अब आप बहुत ही कम पैसे खर्च कर के अपनी वेबसाइट बना सकते है और अपनी उस वेबसाइट कि मदद से भी आप पैसे कमा सकते है।



20. Domain & Hosting खरीद कर बेचें

दोस्तो आप वेबसाइट के Domains और Hostings को खरीद कर और उन्हे बेच कर भी पैसे कमा सकते है अब आखिर यह होता क्या? है तो दोस्तो डोमेन हम वेबसाइट के एड्रेस को कहते है जैसे कि आपने हमेशा देखा ही होगा xyz.com , Abc.in , आदि यह आपके डोमेन कहलाते है और वही पर आप जहां पर अपनी वेबसाइट को रखते है वह होस्टिंग कहलाती है अब बात आती है यह काम आप करे कैसे?

Domain & Hosting कैसे? खरीदे और कैसे बेचे

तो दोस्तो इसमें आप दो तरह के डोमेन को खरीद सकते है एक तो आप कोई नया डोमेन खरीदना चाहते है तो उसके लिए बहुत सारी वेबसाइट्स है जहां से जाकर आप एक नया डोमेन खरीद सकते है जैसे की - 
  • Etc..
इन वेबसाइट की मदद से आप नया डोमेन खरीद सकते है इसके अलावा और भी बहुत सारी वेबसाइट है जहां से आप एक नया डोमेन खरीद सकते है और उसी तरह से ऐसी भी वेबसाइट है जहां से आप एक पुराना डोमेन भी खरीद सकते है और बेच सकते है।




21. Paytm की मदद से कमाए


Paytm - paise Kaise Kamaye - जाने 30 से भी ज्यादा तरीके

जिस मोबाइल ऐप पेटीएम से हम अभी तक सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट और बिल का भुगतान किया करते है क्या आपने उसके अलावा कभी यह सोचा कि आप उसकी मदद से पैसे भी कमा सकते है जी हां दोस्तो पेटीएम मोबाइल ऐप की मदद से भी आप पैसे कमा सकते है इसके भी कई सारे तरीके है जिनकी मदद से आप पेटीएम से पैसे कमा सकते है अगर आप इसके बारे में जानकारी चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक से जाकर पेटीएम से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी ले सकते है।



22. Mobile Application बनाकर कमाए

दोस्तो अगर आपको मोबाइल ऐप बनाने आते है या फिर अगर आपको यह काम नहीं भी आता है तो यह आप इस काम को सीख कर भी कर सकते हो। यह काम सीखना अब कोई मुश्किल नहीं है आप यह सब कुछ ऑनलाइन ही सीख सकते है और बहुत कुछ तो लोग ये सब आपको यूट्यूब पर ही फ्री में सिखा रहे है। तो अगर आप यह काम मै दिलचस्पी रखते है तो आप काम भी कर के बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है।

मोबाइल ऐप बनाकर कमाई कैसे करें

लेकिन अब बात आती है आखिर इस काम से पैसे कैसे कमाए जाए? तो दोस्तो आप एक मोबाइल ऐप बना कर गूगल प्ले स्टोर पर डाल सकते है और उस एप्लिकेशन में आप एड्स की मदद से पैसे कमा सकते है या फिर आप यह काम को सीख कर और लोगों के किए मोबाइल ऐप्स को बना कर भी पैसे कमा सकते है।



23. Fitness Coach बनें


दोस्तो Health की आवश्यकता हर इंसान को है लेकिन भारत में ज्यादातर लोग इस से बहुत दूर है क्योंकि भारत में बहुत कम लोग ऐसे है जो कि अपनी हैल्थ पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते है। लेकिन ज्यादातर ऐसे है जो कि अपनी हैल्थ कर ध्यान नहीं देते है या फिर उन्हे इस बात को ज्ञान नहीं होता कि हम अपनी हैल्थ का फिटनेस का ध्यान कैसे रखें कैसे हम फिट रह सके तो आप अगर इस सब का ज्ञान रखते है तो आप एक फिंटनेस कोच बन सकते है। अब यह काम भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कर सकते है जिस भी तरह से आप इस काम को करना चाहते है आप इस काम को कर के पैसे कमा सकते है।



24. Games खेलकर पैसे कमाए


Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye | Games Khel Kar Lakhon Kamaane Wale Gaming Apps

दोस्तो Games खेलना किसे पसंद नहीं होता है हम सभी चाहते है कोई ना कोई गेम खेलना और खेलते भी है लेकिन अगर वहीं मै आपसे कहूं कि उन्हीं Games को खेलकर आप पैसे भी कमा सकते है और ऐसा नहीं कि थोड़े बहुत बल्कि हजारों से लेकर लाखो रुपए तक आप इन games को खेलकर कमा सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए तो आगे पढ़िए। Read more...



25. Website Development


दोस्तो आप दूसरो के लिए वेबसाइट्स बना कर भी पैसे कमा सकते है अब यह सुनकर आपके दिमाग में ये बात जरूर आएगी की यार अब तो उसके लिए कोडिंग सीखनी होगी? 😥 तो दोस्तो ऐसा नहीं है बल्कि अब को ज्यादातर वेबसाइट बनाई जा रही है वह बिना कोई भी कोडिंग किए बनाई जा रही है उसके लिए आपको कोई भी कोडिंग की जानकारी कि जरूरत नहीं है आप बहुत ही आसानी से बिना कोडिंग किए अच्छी से अच्छी वेबसाइट बना सकते है लेकिन आपको अगर इसकी जानकारी नहीं है तो आपको यह काम पहले सीखना होगा। हालांकि यह सीखना कोई मुश्किल नहीं है आप आसानी से यह सब यूट्यूब की मदद से फ्री में सीख कर पैसे कमा सकते है।



26. PPD Network 


दोस्तो PPD का पूरा नाम होता है ( Pay Per Download ) यह एक एैैसा Network होता है जिसमें आपको आपकी कोई भी File जैसे - Video , Song , etc.. files के Download होने पर पैसे मिलते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इस Network को join करना है और फिर उसके बाद आपको उस Network पर कोई भी File को Upload करना है जैसे की Movies , Videos , song's , Softwares , etc.. उसके बात आप लिंक को शेयर कर सकते हो किसी भी माध्यम से और जैसे - जैसे लोग आपकी उस File को Download करते है वैसे - वैसे आपकी कमाई होती है।



27. Instagram से कमाए


Instagram se paise kaise Kamaye

जी हां दोस्तो इंस्टाग्राम की मदद से भी आप पैसे कमा सकते हो जिस सोशल मीडिया ऐप पर हम रोजाना समय बिताते है क्या हमने कभी सोचा है कि हम इंस्टाग्राम की मदद से भी तो पैसे कमा सकते है दोस्तो Instagram से पैसे कैसे कमाए और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में हमने पहले से ही जानकारी दी हुई है अगर आप इसके बारे में जानकारी चाहते ही तो आप वहां पर जाकर देख सकते है।



28. Property Broker


अगर आप चाहते है कि आप पार्ट टाइम में कुछ काम कर सके और साथ ही अच्छे पैसे भी कमा सकें तो यह काम आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है लेकिन आपको इसके लिए पहले प्रॉपर्टी की अच्छी जानकारी चाहिए होगी। आपको इस काम की पहले अच्छे से जानकारी लेनी होगी उसके बाद ही आप यह काम कर सकते है। ऐसा नहीं है कि आप पहली बार प्रॉपर्टी बेचने जाए और उसी में आपको लाखो रुपए मिल जाए तो ऐसा नहीं होगा हां आप लाखो रुपए इस काम से कमा जरूर सकते है लेकिन पहले आपको इस काम की जानकारी होना जरूरी है।



29. शेयर मार्केट से कमाइए


दोस्तो शेयर बाज़ार एक ऐसा माध्यम है अगर आपको शेयर बाज़ार का अच्छा ज्ञान है तो आप यहां से लाखो रुपए कमा सकते है और वही अगर आप इस में नए है आपको इसका ज्ञान नहीं है तो हो सकता है आपके पैसे इसमें डूब भी जाए। तो अगर आप शेयर बाज़ार के जरिए पैसे कमाने की सोच रहे है तो पहले आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद ही आप इस में अपना पैसा लगाए।

शेयर बाज़ार क्या? है

दोस्तो Share Market को Stock Market के नाम से भी जाना जाता है। शेयर बाजार ऐंसा बाजार है। जहां से आप बहुत सारी Companies के Share खरीद व बेच सकते हो। अब ये शेयर क्या होता है। 

Share Kya? Hai

दोस्तो किसी भी Company का शेयर खरीदने का मतलब होता है। उस Company का हिस्सेदार बन जाना। आप जिस भी Company का शेयर खरीदते हो आप उस Company के Partner बन जाते हो आपको उस Company में कुछ हिस्सेदारी मिल जाती है। जितने भी पैसे के आप शेयर खरीदते हो उसके हिसाब से आपको उस Company में हिस्सा मिल जाता है। अब अगर वह Company Grow करती है। Company को Profit यानी कि फायदा होता है। तो आपका भी फायदा होता है। और अगर Company Loss में जाती है Company का घाटा होता है। तो उसमे आपका भी घाटा होता है।

शेयर बाज़ार से कैसे कमाए 

दोस्तो सबसे पहले आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले - ले उसके बाद ही आप इसमें पैसा इन्वेस्ट करें और जैसा कि मै आप लोगों को बता ही चुका हूं कि आप इसमें कंपनियों के शेयर खरीद और बेच सकते है और इन शेयर की कीमत बढ़ती भी है और घट भी सकती है तो आप अपनी जानकारी के हिसाब से शेयर खरीद सकते है और जैसे ही वह शेयर आपकी खरीदी हुई कीमत से बढ़ जाता है तो आप उसे बेच सकते है इस तरह से आपकी इसमें कमाई होती है।



30. Drop Shipping


Drop Shipping E-COMMERCE से ही जुड़ा हुआ एक Concept है लेकिन दोस्तो यह E-commerce से बहुत अलग है इस काम मे आपको सच मे कोई दुकान नहीं चाहिए होती प्रोडक्ट को रखने के लिए बल्कि आपको सिर्फ अपनी एक ऑनलाइन ही स्टोर बनानी होती है जहां से जो भी आपकी उस दुकान से कुछ खरीदता है तो आपको किसी और जगह से ( जिस भी प्लेटफॉर्म के साथ आप Drop Shipping कर रहे हो ) उस प्रोडक्ट को खरीद कर सीधे उस कस्टमर को देना होता है। और आप उस प्रोडक्ट को कितने का बेचते है यह भी आपके ऊपर ही निर्भर करता है। तो आप एक प्रोडक्ट बेचने पर कितनी कमाई करते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है।



31. Amazon.com से कमाए


Amazon - Paise Kaise Kamaye - जानिए 30 से भी ज्यादा तरीके

दोस्तो हम सभी जानते है Amazon एक बहुत ही फेमस ऑनलाइन स्टोर है जहां से हम बहुत कुछ खरीद सकते है और बहुत कुछ बेच भी सकते है लेकिन मै यहां पर सिर्फ बेच कर ही पैसे कमाने की बात नहीं कर रहा आप इसके जरिए अपने प्रोडक्ट बेच कर तो पैसे कमा ही सकते है उसके अलावा भी आपको Amazon बहुत सारे माध्यम देता है जिनकी मदद से आप Amazon से पैसे कमा सकते है। अगर आप उन तरीको के बारे में जानकारी चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक से जाकर भी जान सकते है।




आज हमने क्या सिखा

दोस्तो आज हमने 30 से भी ज्यादा पैसे कमाने के तरीको के बारे में जाना और साथ ही यह भी जाना कि उन तरीको की मदद से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। दोस्तो अगर आपका इसके अलावा और भी कोई सवाल हो या आपको इनमें कोई भी जानकारी चाहिए हो या आपको पैसे कैसे कमाए के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप हमसे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।




3 Comments

  1. Sir please SEO se related ek post likho or usme seo ki full guide do jis tarike se aap apne blog ka seo karte ho same wese hi btao bilkul real please sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. उस जानकारी के लिए आप मेरा YouTube चैनल Subscribe कर सकते है वहां पर मै अपनी ब्लॉगिंग लाइफ से Related सब कुछ शेयर करने वाला हूं। मै क्या - क्या चीज़े करता हूं कैसे - कैसे करता हूं सब कुछ आपको सीखने को वहां पर मिलेगा। उसका लिंक मैंने इस ब्लॉग में नीचे दिया हुआ है। YouTube | My Blogging Experience

      Delete
  2. बहुत अच्छी और विस्तृत पोस्ट

    ReplyDelete

Post a Comment