Blogger mein Custom Theme Kaise Add Karein | Custom Theme क्या है कैसे करें ब्लॉगर में

 

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम Themes या फिर Templates जिसे हम कहते है उसके बारे में बात करने वाले है कि आखिर यह थीम्स क्या होती है और क्यों यह आपके ब्लॉग के लिए जरूरी है और कैसे आप अपने ब्लॉगर के ब्लॉग में कस्टम थीम्स का इस्तेमाल कर सकते हो यानि कि जो भी ब्लॉगर में Themes दी गई है उसके अलावा कैसे आप कोई और अच्छी थीम को कैसे आप अपने ब्लॉगर के ब्लॉग में लगा सकते हो ( Blogger में Custom Themes कैसे add करे ) और उसे भी एक Professional और बहुत ही अच्छा ब्लॉग बना सकते हो।


Blogger mein Custom Theme Kaise Add Karein | Custom Theme क्या है कैसे करें ब्लॉगर में

दोस्तो मै भी एक Blogger हूं और मै भी blogger.com का इस्तेमाल करता हूं। तो बहुत लोग मुझसे रोजाना यह सवाल करते है कि हम भी Blogger.com का इस्तेमाल करते है हमने भी Blogger की मदद से एक ब्लॉग बनाया है और हम उसमे Blogger के अलावा कोई और Templates या Theme का इस्तेमाल करना चाहते है। कुछ लोग Free Responsive Blogger Templates तो कुछ लोग Premium Blogger Templates या Themes के बारे में सवाल करते है।

तो इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में कस्टम थीम कैसे Add कर सकते हो और अगर आप Premium Blogger Templates को खरीदना चाहते हो तो आप इस लिंक पर जाकर भी खरीद सकते हो या फिर आप फ्री ब्लॉगर थीम का इस्तेमाल करना चाहते हो तो उसके बारे में भी मैं आपको आज की इस पोस्ट में जानकारी देने वाला हूं।



How to Set Custom Themes in Blogger - Blogger में Custom Themes कैसे add करें



Which Templates is Best For Blogger?


Which Templates is Best For Blogger?

दोस्तो सबसे पहले बात करते है Which Template is Best For Blogger? 🤔 - आखिर कौनसी Templates Blogger के लिए सबसे अच्छी रहेगी कौनसी Templates हमें Blogger में इस्तेमाल करनी चाहिएं। हमें Blogger में Free Templates का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर Premium Templates का इस्तेमाल करना चाहिए? कौनसी Themes हमारे ब्लॉग के लिए सबसे Best 👍 रहेगी? 

तो दोस्तो अगर मै आपको अपनी बताऊं तो मै हमेशा Premium Templates या Themes का इस्तेमाल करता हूं मै आपसे ये नहीं बोल रहा की आप भी करो में आपको दोनों के बारे में बता रहा हूं आपको जो सही लगे वह आप इस्तेमाल करना लेकिन में हमेशा Premium का इस्तेमाल करता हूं और आपको भी Recommend करूंगा कि आप भी Premium Templates का ही इस्तेमाल करें। क्योंकी आप खुद सोचिए एक Template आपको 500..600 रुपए के आस - पास मिल जाती है जो की आपको Free में भी मिल सकती है लेकिन आपको उसमे बहुत सारे Features जो है वो आपको Free Template में नहीं मिलते है जो कि बहुत Important होते है उसके लिए आपको Premium Version Buy करना होता है। तो आप खुद सोचिए अगर आपके ब्लॉग के लिए कुछ चीज़े जरूरी है और वह आपको 500...600 रुपए के आस - पास मिल जाते है तो हमें क्या इस्तेमाल करना चाहिए?

अब यह आपकी मर्ज़ी है आप Free Responsive Blogger Templates का इस्तेमाल करो या फिर आप Premium Blogger Templates का इस्तेमाल कीजिए मै आपको यहां पर दोनों ने बारे में बता देता हूं।



Free & Premium Responsive Blogger Templates


Top 20+ Free & Premium Blogger Templates | Free Responsive Blogger Templates

दोस्तो ये सभी Templates को आप Free में भी इस्तेमाल कर पाओगे और अगर आप इन्हे खरीदना चाहो तो भी आप यह कर सकते हो। यह सभी Templates Free और Paid दोनों Versions में Available है और Responsive और SEO Optimize ( Search Engine Optimization ) भी इसमें आपको मिलता है। Read More... 



How to Download & Set Custom Themes in Blogger





Blogger me Custom Themes Kaise Set Karein


दोस्तो अगर आप ब्लॉगर में कस्टम थीम का को सेट करना चाहते हो तो आपको पहले उस थीम की डाउनलोड करना होगा जिसकी डिटेल में जानकारी हमने आपको वीडियो में दी हुई है कैसे आप इन थीम्स को डाउनलोड कर सकते हो और हमने उस वीडियो में भी यह डिटेल में जानकारी दी हुई है कि कैसे आप अपने ब्लॉग में वह कस्टम थीम को सेट कर सकते हो यह सब कुछ डिटेल में आपको उस वीडियो में बताया है।

Blogger में कस्टम थीम को सेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।


Follow This Steps :- 

Step 1 :  दोस्तो अगर आप Blogger में कस्टम थीम को एड करना चाहते है तो सबसे पहले आप उस थीम को डाउनलोड कर लीजिए

Step 2 :  डाउनलोड करने के बाद उसमे आप देखेंगे की आपको एक Zip File प्राप्त हुई है।

Step 3 :  उसके बाद आपको उस फाइल को Extract कर लेना है।

Step 4 :  जैसे ही आप उस जिप फाइल को एक्सट्रैक्ट कर लेते हो आपको उसमे कई फोल्डर मिल सकते है आपको इसमें से Template के फोल्डर में जाना है वहां पर आपको एक XML File मिलेगी।

Step 5 :  उसके बाद में आपको अपने ब्लॉगर के अकाउंट में लॉगिन हो जाना है।

Step 6 :  लॉगिन होते के बाद आपको थीम्स के ऑप्शन में जाना है और वहां पर आपको Restore का एक ऑप्शन मिलेगा।  

Step 7 :  आपको उस पर क्लिक करना है और उस XML File को आपको वहां पर अपलोड कर देना है आपकी थीम सेट हो जायेगी।






2 Comments

  1. Bhai Aapki Post Bahut Acchi Hai Aap Post Ke Madhyam Se Logo Ko Bahut Acchi Jankari Dete Ho Aapki Har Post Me Padta Hu Aur Sikhta Hu thanks bhai
    MP3 Gaana Download करने वाला App

    ReplyDelete
  2. Bhai AAapki Post Bahut Acchi Hai Aap Post Ke Madhyam Se Logo Ko Bahut Acchi Jankari Dete Ho Aapki Har Post Me Padta Hu Aur Sikhta Hu thanks bhai

    make money online

    ReplyDelete

Post a Comment