दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम पेटीएम के विषय में जानकारी लेने वाले है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि आखिर Paytm Kya Hai , Kaise Use Karein , Paytm कैसे आप डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हो , पेटीएम में कैसे आप KYC करवा सकते हो और इसके अलावा पेटीएम वॉलेट क्या होता है और कैसे काम करता है। और इसके अलावा पेटीएम का मालिक कौन है। पेटीएम कहां की कंपनी है और भी कई सारी जानकारियां पेटीएम से रिलेटेड आपको आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है।
दोस्तो समय के साथ - साथ सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है जिस तरह से हमे पहले कुछ अगर खरीदना होता था तो हमें उसके लिए मार्केट में जाना होता था तभी हम कुछ भी खरीद पाते थे लेकिन आज के इन इंटरनेट के ज़माने में आज इस टेक्नोलॉजी की वजह से ही हम अपने घर पर बैठ कर ही बहुत कुछ खरीद सकते है यहां तक की लगभग सब कुछ ही हम आज के समय में ऑनलाइन ही खरीद सकते है।
दोस्तो आज हम अपने मोबाइल फोन से लेकर , कंप्यूटर , टीवी , कपड़े , कैमरा , आदि बहुत सारी चीज हम ऑनलाइन ही खरीद सकते है यहां तक की हम खाना भी अब ऑनलाइन ही मंगवा सकते है। ये तो हुई खरीदारी करने की बात लेकिन और भी बहुत से काम है जो कि हम ऑनलाइन ही कर सकते है।
जैसे कि अगर हम कुछ भी ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो हम उस का पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर सकते है और सिर्फ यही नहीं पहले हमें छोटे - छोटे काम करने के लिए भी बाहर जाना होता था जैसे कि अगर आप अपना मोबाइल का रिचार्ज करवाना चाहते है या फिर आप अपने बिल का भुगतान करना चाहते है या फिर आप बस की बुकिंग करना चाहते है तो यह सब काम के लिए भी आपको पहले बाहर जाना होता था लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी आगे जा चुकी है कि आप इन छोटे - छोटे कामों को भी अपने घर बैठ कर अपने मोबाइल से ही इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन ही कर सकते हो।
दोस्तो ऐसा ही एक मोबाइल ऐप है पेटीएम जिसकी मदद से भी आप इस तरह के कई ऑनलाइन Transactions कर सकते हो इसके लिए आपको कहीं पर भी जाना नही होता है आप यह सभी काम अपने घर पर बैठ कर अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हो। तो आज हम इसी के बारे में जानकारी लेने वाले है कि आखिर Paytm क्या होता है और कैसे इसे इस्तेमाल करें?
Overview :
- Paytm Kya? Hai
- पेटीएम कहां की कंपनी है और पेटीएम का मालिक कौन है
- Paytm बैंक क्या? है
- Paytm Wallet क्या है?
- Paytm के लाभ और विशेषताएं
- Paytm का इस्तेमाल कैसे करें
- Paytm App Download कैसे करें
- Paytm में Account कैसे बनाए
- Paytm में खाता कैसे जोड़ें
- Paytm KYC क्या है
- Minimum KYC क्या होती है
- Full KYC क्या होती है
- Paytm KYC कैसे करवाएं
Paytm Kya? Hai , Kaise Use Karein
Paytm Kya Hai
दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि आखिर यह पेटीएम क्या है तो दोस्तो पेटीएम एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि एक वर्चुअल बटुए की तरह काम करता है इसकी मदद से सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन कर सकते हो जैसे कि मोबाइल का रिचार्ज करना हो या फिर आपको बिल का भुगतान करना हो या फिर आपो बस की बुकिंग करनी ही इसके अलावा आप पेटीएम की मदद से मूवीज की या ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हो और भी कई ऑनलाइन पेमेंट आप पेटीएम की मदद से कर सकते हो।
दोस्तो पेटीएम डिजिटल पेमेंट की दुनिया में सबसे फेमस मोबाइल एप्लीकेशन है क्योंकि पेटीएम एक भरोसेमंद और सही कंपनी है और डिजिटल पेमेंट की दुनिया में बहुत ही सिक्योर मोबाइल एप्लीकेशन है। पेटीएम सन 2010 की एक कंपनी है यह आपको आपको डिजिटल पेमेंट की सुविधा तो देती ही है उसके अलावा आप पेटीएम में अपना बैंक अकाउंट भी खोल सकते है और तो और आप इसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है पेटीएम एक E-commerce स्टोर भी है जहां से आप ऑनलाइन बहुत कुछ खरीद सकते है।
Paytm कहां की कंपनी है और पेटीएम का मालिक कौन है
दोस्तो कई लोगों का यह भी सवाल है कि आखिर पेटीएम जो है वह कहां की कम्पनी है और पेटीएम का मालिक कौन है। तो दोस्तो पेटीएम का पूरा नाम "Pay Through Mobile" है और यह एक Indian Electronic Payment Company है। पेटीएम एक भारत की कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 2010 में हुई थी। दोस्तो पेटीएम की Parent Company यानी कि मालिक "One97 Communications" है जिसके संस्थापक माननीय "विजय शेखर शर्मा" है।
Paytm Bank और Paytm Wallet क्या है
पेटीएम बैंक क्या? है
दोस्तो आप पेटीएम में अपना एक ऑनलाइन ही सेविंग अकाउंट भी खोल सकते है जिसके अपने ही फायदे है यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है जिसमे आपको मिनिमम बैलेंस रखने की कोई भी जरूरत नही होती है। इस पेटीएम बैंक अकाउंट में आपको बैंक अकाउंट की कई सुविधाएं मिलती है जैसे कि आपको इस अकाउंट में पैसे रखने पर ब्याज भी दी जाती है और आपको इस पेटीएम बैंक अकाउंट में डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है जो कि आप ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हो और अगर आप इस डेबिट कार्ड को मंगवाना चाहते हो तो वह भी आप कर सकते हो और किसी भी एटीएम से जाकर आप अपने बैंक में रखे हुए पैसे को निकाल सकते हो।
पेटीएम वॉलेट क्या है?
दोस्तो जैसा कि अभी मैंने आपको बताया कि पेटीएम आपको सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट की ही सुविधा नहीं देता है उसके अलावा भी यह आपको कई सारी सुविधाएं देता है उसी में से एक सुविधा यह भी है। पेटीएम आपको एक वॉलेट की सुविधा भी देता है जिसमे आप पैसे एड कर सकते हो और उस वॉलेट के जरिए पेमेंट भी कर सकते हो। वॉलेट में पैसे आप कई माध्यम के जरिए Add कर सकते हो इसके आपको पेटीएम कई सारे माध्यम देता है जिसकी मदद से आप पैसे अपने पेटीएम के वॉलेट में add कर सकते हो।
Paytm के लाभ और विशेषताएं
दोस्तो पेटीएम आपको डिजिटल पेमेंट से जुड़ी बहुत सारी जरूरी सविधाए देता है जो कि हमारे जीवन में रोजाना इस्तेमाल में आती है और इसकी मदद से हमें बहुत सारे लाभ भी होते है। जैसे की :-
Recharges - दोस्तो पेटीएम की मदद से आप अपने मोबाइल का ही नही बल्कि आप अपने DTH या और भी रिचार्ज कर सकते है।
बिल का भुगतान - दोस्तो पहले अगर पहले अपने बिजली बिल का भुगतान करना चाहते थे तो आपको उसके लिए से जमा करने जाना होता था जो कि अब आप पेटीएम की मदद से घर बैठ कर ही कर सकते हो। और सिर्फ बिजली बिल नहीं आप अपने मोबाइल का बिल या अन्य बिल भी इसकी मदद से भर सकते हो।
पैसे भेजना या पैसे मंगवाना - दोस्तो पेटीएम आपको डिजिटल ही पैसे भेजने और पैसे मंगवाने की सुविधा भी आपको देता है जिसके कई सारे माध्यम है आप कई तरह से पैसे भेज या फिर पैसे मंगवा भी सकते हो।
बस और ट्रेन की बुकिंग - दोस्तो आप इसकी मदद से बस की बुकिंग या फिर ट्रेन का रिजर्वेशन भी अपने घर पर बैठ कर ही कर सकते हो।
Movies , Flights , Etc.. Tickets - दोस्तो सिर्फ इतना ही नहीं यह आपको मूवीज की फ्लाइट की और भी कई तरह की अन्य टिकट भी आप इसकी मदद से बुक कर सकते हो।
पेटीएम बैंक अकाउंट - दोस्तो आप पेटीएम में अपना एक ऑनलाइन ही सेविंग अकाउंट भी खोल सकते है जिसके अपने ही फायदे है यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है।
पेटीएम वॉलेट - पेटीएम आपको एक वॉलेट की सुविधा भी देता है जिसमे आप पैसे एड कर सकते हो और उस वॉलेट के जरिए पेमेंट भी कर सकते हो।
शॉपिंग - जी हां दोस्तो आप पेटीएम की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो आप ऑनलाइन ही बहुत कुछ पेटीएम की मदद से खरीद सकते हो।
अन्य - दोस्तो यहां पर पेटीएम की सुविधाए या फिर लाभ खत्म नहीं होते है इसमें आपको और भी कई सारी सुविधाएं , सेवाएं , लाभ मिलते है।
Paytm का कैसे इस्तेमाल करें - Paytm ka Kaise Use Karein
दोस्तो अगर आप पेटीएम का Use करना चाहते है पेटीएम का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसको अपने मोबाइल के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते है या फिर अगर आप इसे कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहते है तो वह भी आप कर सकते है। अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल कंप्यूटर में करना चाहते है तो आप Paytm की वेबसाइट पर जाकर अपना पेटीएम का अकाउंट लॉगिन कर सकते है और आप पेटीएम को इस्तेमाल कर सकते है।
और अगर आप पेटीएम को अपने मोबाइल फोन से इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पेटीएम का मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप पेटीएम को अपने मोबाइल से ही इस्तेमाल कर सकते है।
Paytm App Download कैसे करें
दोस्तो अगर आप पेटीएम को अपने मोबाइल के जरिए इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पेटीएम का मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जो कि आप Android या IOS दोनो के लिए पेटीएम का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है। दोस्तो अगर आप Android के लिए पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप Google Play Store से जाकर या फिर नीचे दिए लिंक से जाकर पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
और अगर आप पेटीएम ऐप को IOS मोबाइल के लिए डाउनलोड करना चाहते हो तो आप IOS के एप्लीकेशन स्टोर से जाकर पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Paytm में Account या खाता कैसे बनाएं
दोस्तो पेटीएम में खाता या फिर Account बनाना बहुत ही आसान काम है यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है आप आसानी से पेटीएम में अपना account या खाता बना सकते है। पेटीएम में अकाउंट या खाता बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1 : पेटीएम में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
Step 2 : पेटीएम ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको पेटीएम ऐप को ओपन करना है।
Step 3 : जैसे ही आप पेटीएम ऐप को ओपन करेंगे आपके सामने मोबाइल नंबर एड करने का ऑप्शन आयेगा।
Step 4 : आपको उसमे अपना वह मोबाइल नंबर एड करना है जिस नंबर से आप पेटीएम को चालू करना चाहते है और उसे OTP से Verify करना है।
Step 5 : उसके बाद पेटीएम आपसे आपकी बेसिक जानकारी देने के लिए कहेगा। जैसे कि आपका नाम , ईमेल आईडी , आदि आपको उसमे वह जानकारी देनी है आपका अकाउंट बन जायेगा।
Paytm में बैंक Account ( खाता ) कैसे जोड़े
दोस्तो अगर आप पेटीएम में अपना बैंक का खाता ( Account ) Add करना चाहते है बैंक का खाता जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आपके पास में बैंक का खाता होना जरूरी है और अगर आपके पास में बैंक का खाता अगर नही भी है तो चिंता करने की कोई भी बात नही है आप पेटीएम में भी अपना खाता खोल सकते हो और वह खाता भी आप पेटीएम में जोड़ सकते हो लेकिन उसके लिए आपको पहले KYC करवाना जरूरी है अब ये KYC क्या होती है इसके बारे में हम आगे जानकारी लेने वाले है।लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते है कि आखिर हम पेटीएम में बैंक का खाता कैसे जोड़ सकते है।
अगर आपके पास में पहले से ही बैंक का खाता है तो आप बिना KYC करवाए भी पेटीएम से पेमेंट कर सकते है। पेटीएम में बैंक का खाता जोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1 : दोस्तो पेटीएम में अपना जोड़ने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन कीजिए।
Step 2 : पेटीएम ऐप को ओपन करने के बाद आपको Bank Transfer का एक ऑप्शन मिलेगा।
Step 3 : उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वह आपको बैंक अकाउंट Add करने के लिए कहेगा।
Step 4 : पेटीएम में बैंक का खाता जोड़ने के लिए आपके पास में डेबिट कार्ड यानी कि ATM होना जरूरी है।
Step 5 : उसके बाद आपको उसमे अपनी बैंक की डिटेल देनी है और अपने डेबिट कार्ड के जरिए बैंक अकाउंट को Verify करवाना है।
Step 6 : जैसे ही आपका खाता Verify होगा आपको UPI आईडी क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा
Step 7 : UPI आईडी क्रिएट करते ही आपका खाता पेटीएम में जुड़ जायेगा।
Paytm KYC क्या है
पेटीएम पर जब आप अकाउंट क्रिएट कर लेते है यानी कि रजिस्टर कर लेते है तो पेटीएम आपको KYC करने के लिए कहता है। दोस्तो KYC का मतलब होता है Know Your Customer यानी की आपको पेटीएम को अपने Documents के जरिए अपनी Identity को Verify करना होता है। आपको अपने Id Proof की डिटेल्स देनी होती है जिससे पेटीएम को आपके बारे में जानकारी होती है। यह सब कुछ पेटीएम आपकी सिक्योरिटी के लिए करता है। अब यह पेटीएम KYC दो तरह से की जाती है।
Minimum KYC
दोस्तो Minimum KYC में आपको अपने Id Proof की सिर्फ डिटेल्स देनी होती है जिसके बाद आप पेटीएम की कुछ सर्विस कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अभी आप पूरी तरह से सभी चीजों के फायदे नही ले पायेंगे।
Full KYC
इसीलिए आपको फुल केवाईसी की जरूरत होती है जिससे की आप पूरी तरह से पेटीएम की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप पेटीएम की फुल केवाईसी करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको खुद जाना होता है और अपने आईडी प्रूफ के साथ खुद को भी वेरिफाई करवाना होता है।
Paytm KYC कैसे करवाएं
दोस्तो अगर आप पेटीएम की केवाईसी करवाना चाहते है तो पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आप पेटीएम की कौनसी KYC करवाना चाहते है क्योंकि दोनों अलग - अलग तरह से की जाती है। अब आखिर आप यह कैसे जानेंगे कि आपको कौनसी KYC करवानी है।
तो दोस्तो अगर आपने अभी तक पेटीएम में कोई भी केवाईसी नही की है या आप ने अभी नया पेटीएम का खाता बनाया है तो आप मिनिमम केवाईसी करवाना चाहते है जो कि वह आप खुद ही कर सकते है उसमे आपको सिर्फ अपना एक डॉक्यूमेंट के जरिए वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस , आदि के जरिए आप यह केवाईसी कर सकते है।
जब आप मिनिमम केवाईसी कर लेते है तो आपको उसके बाद अपनी फुल केवाईसी करवानी होती है तभी आप पेटीएम की सभी सुविधाओं का लाभ ले पायेंगे। तो अब बात यह आती है कि आप फुल केवाईसी कैसे करवा सकते है तो दोस्तो उसके लिए पेटीएम आपको उसी में एक Nearby KYC Points का ऑप्शन देता है जिससे कि आप यह जान सकते है कि आपके पास में पेटीएम का कौनसा केवाईसी प्वाइंट है और वहां पर जाकर आप अपनी पेटीएम की केवाईसी करवा सकते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल के जरिए यह जाना कि पेटीएम क्या होता है और पेटीएम की सर्विस और लाभ केडी विषय में भी हमने जानकारी ली और साथ ही कैसे आप पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते है कैसे आप पेटीएम को डाउनलोड कर के उस में पान खाता जोड़ सकते है इस सभी विषय के बारे में हमने जानकारी ली है।
और उसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल आता है या फिर आपको कोई भी जानकारी चाहिए हो या फिर आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमसे कॉमेंट्स के जरिए पूछ सकते है।
Post a Comment
Post a Comment