What Is Share Market In Hindi - शेयर बाजार क्या है , शेयर मार्केट की डिटेल में जानकारी


दोस्तो आज हम बात करने वाले है What Is Share Market In Hindi - शेयर मार्केट क्या है , कैसे करें? और कैसे आप शेयर मार्केट से फायदा ले सकते है इसके विषय में आज हम जानकारी लेने वाले है और सिर्फ यही नहीं बल्कि शेयर मार्केट से जुड़ी और भी बहुत सारी जरूरी जानकारियां जैसे कि - शेयर क्या होता है और कब आपको शेयर को खरीदना चाहिए , कैसे आप शेयर खरीद और बेच सकते है और साथ ही शेयर मार्केट की डिटेल में जानकारी आज हम लेने वाले है। 

What is Share Market in Hindi

दोस्तो शेयर मार्केट बहुत समय से है लेकिन कभी भारत के लोगों ने इसमें इतनी ज्यादा रुचि नहीं ली जितनी की आज के समय में लोग शेयर मार्केट में आ रहे है शेयर मार्केट में भारत में इतने लोग पहले कभी शेयर पर ध्यान नहीं देते थे लेकिन अभी कुछ समय से बहुत ज्यादा लोग भारत में शेयर मार्केट में कदम रख रहे है। और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो कि अब शेयर मार्केट करना चाहते है।

लेकिन उनके पास में इसके विषय में अच्छा ज्ञान नही है अभी भी बहुत लोग ऐसे है जिन्हे शेयर मार्केट के विषय में जानकारी नहीं है और वह यही सब जानकारियां गूगल पर खोजते है जैसे कि - What is Share Market In Hindi - शेयर बाजार क्या है , शेयर क्या होते है , शेयर कैसे खरीदे जाते है , शेयर मार्केट की जानकारी , शेयर मार्केट क्या होती है आदि इसी तरह के और भी बहुत सारे सवालों के जवाब वह लोग चाहते है। 

क्योंकि उन्हें अभी शेयर मार्केट की जानकारी ही नहीं है कि आखिर यह शेयर मार्केट क्या होता है? 🤔 तो आज हम What is Share Market in Hindi - शेयर मार्केट क्या है और कैसे आप शेयर मार्केट कर के पैसे कमा सकते है इसी सब के विषय में हम डिटेल में जानकारी लेने वाले है।


Overview : 
  • शेयर क्या होता है
  • शेयर मार्केट क्या होता है - What is Share Market in Hindi
  • शेयर मार्केट क्यों? करें ( फायदे और नुकसान )
  • शेयर मार्केट की जानकारी और ज्ञान कैसे लें?
  • शेयर कब? खरीदें
  • शेयर कैसे? खरीदें
  • Demat Account क्या होता है?
  • Demat Account खुलवाने के लिए क्या - क्या होना जरूरी है?
  • Demat Account कैसे? खुलवाएं
  • क्या? शेयर मार्केट से पैसे कमाएं जा सकते है?
  • शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?


What is Share Market in Hindi - शेयर मार्केट की डिटेल में जानकारी




शेयर क्या होता है


दोस्तो अगर हम यह समझना चाहते है कि यह शेयर मार्केट क्या होता है तो दोस्तो इससे पहले हमें यह समझना होगा कि आखिर यह शेयर क्या होता है जिससे कि हमें यह समझने में आसानी होगी कि शेयर मार्केट क्या होता है। तो चलिए सबसे पहले समझते है कि आखिर यह शेयर क्या होता है। 

Share Kya Hai -  दोस्तो शेयर का मतलब होता "हिस्सा" यानी कि किसी भी Company के शेयर खरीदने का मतलब होता है। उस Company का हिस्सेदार बन जाना। आप जिस भी Company का शेयर खरीदते हो आप उस Company के हिस्सेदार ( Partner ) बन जाते हो आपको उस Company में कुछ हिस्सेदारी मिल जाती है। जितने भी पैसे के आप शेयर खरीदते हो उसके हिसाब से आपको उस Company में हिस्सा मिल जाता है। अब अगर वह Company Grow करती है। Company को Profit यानी कि फायदा होता है। तो आपका भी फायदा होता है। और अगर Company Loss में जाती है Company का घाटा होता है। तो उसमे आपका भी नुकसान होता है।



What is Share Market - शेयर मार्केट क्या? है


What is Share Market in Hindi - Share Market kya hai

दोस्तो हमने यह तो समझ लिया कि शेयर क्या होता है और अब बात आती है कि आखिर यह शेयर बाजार या शेयर मार्केट क्या होता है? तो दोस्तो जैसा कि हम जानते है कि किसी भी मार्केट या बाजार का मतलब क्या होता है अब जैसे कि अगर कोई सब्जियों का मार्केट या बाजार है तो वहां पर आपको सब्जियां मिलती है वहां जाकर हम सब्जियां खरीद सकते है उसी तरह से कपड़ो का और वस्तुओ का मार्केट या बाजार होता है जहां पर जाकर हम वह चीज़ें खरीद सकते है उसी तरह से यह शेयर मार्केट शेयरों का बाजार होता है जिसको हम शेयर मार्केट या शेयर बाजार या फिर Stock Market भी कहते है यह एक ऐसा मार्केट ऐसा बाजार होता है जहां से हम बहुत सारी कमनियो के शेयरों को खरीद व बेच सकते है। यही शेयर मार्केट या शेयर बाजार कहलाता है। 



शेयर मार्केट क्यों? करें इससे हमारा क्या? फायदा या नुकसान होगा? 


दोस्तो अगर आप भी शेयर मार्केट की दुनिया में आना चाहते है और शेयर मार्केट करने की सोच रहे है इस शेयर बाजार में आप अपना पैसा लगाना चाहते है तो यह सवाल आपके लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है क्योंकि आज के समय में जब हमारे पास में इतने सारे मध्यम है इतने सारे ऑप्शन है जहां पर हम बहुत ही आसानी से और सेफ तरीके से अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है तो फिर हम शेयर मार्केट क्यों? करें शेयर मार्केट से हमें क्या फायदा होगा शेयर बाजार से हमें क्या लाभ होगा?

तो दोस्तो इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि शेयर मार्केट से आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर के जितना रिटर्न ले सकते हो वो शायद ही आपको और किसी अन्य जगह में मिले आप खुद सोचिए अगर आप अपने पैसे को किसी बैंक में रखते हो या फिर आप अपने पैसे कि एफडी करवाते हो तो आपको पूरे साल में उसका कितना रिटर्न मिलता है आज के समय में अगर आप देखो तो कुछ भी नही मिलता लेकिन वही अगर आप उसी पैसे को सोच समझ कर अच्छी तरह से शेयर बाजार का ज्ञान प्राप्त कर के अपने पैसे को किसी अच्छी कंपनी में लगाते हो जो कि भविष्य में बहुत आगे जाने वाली है तो आप सोच भी नही सकते आपको आपके पैसे का कितना ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

लेकिन दोस्तो जिस चीज में ज्यादा फायदा होता है उस में उतना ही रिस्क भी होता है जिस तरह से शेयर मार्केट हमें हमारे पैसे का इतना ज्यादा रिटर्न देता है उसी तरह से शेयर बाजार में हमारे पैसे का नुकसान भी हो सकता है जी हां दोस्तो यह बिल्कुल सच है आपके पैसे का इसमें नुकसान भी हो सकता है लेकिन अगर आप सोच समझ कर शेयर बाजार का अच्छा ज्ञान लेकर इसे सीख कर इसमें पैसा लगाते है तो आपके नुकसान के चांस बहुत कम है लेकिन अगर आप बिना सोचे समझे बिना शेयर मार्केट को जाने इसमें अपना सारा पैसा लगा देते हो तो आप अपने सारे पैसे का नुकसान भी कर सकते हो।



शेयर मार्केट की जानकारी और ज्ञान कैसे? लें


दोस्तो जैसा कि अभी मैंने आपको बताया के शेयर बाजार बहुत ज्यादा रिस्की होता है अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो आप इसमें अपने पैसे का नुकसान भी कर सकते है शेयर बाजार को करने के लिए आपके पास में शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होना जरूरी है अगर आपको इसके विषय में अच्छी जानकारी अच्छा ज्ञान नही होगा तो आप पैसे कमाना तो दूर आप अपना पैसे का नुकसान भी कर सकते हो। तो अब बात यह आती है कि आखिर हम शेयर बाजार का ज्ञान कैसे और कहा से लें?

तो दोस्तो यह काम आज के समय में यह कोई मुश्किल काम नही है आज कल शेयर बाजार से जुड़ी बहुत सारी और बहुत काम की जानकारियां बिलकुल फ्री में उपलब्ध है आप वहां से जाकर यह सभी जानकारियां ले सकते हो आपको यह सभी जानकारियां यूट्यूब पर बहुत आसानी से मिल जाएंगी इसके अलावा आप न्यूज पेपर और बिजनेस से जुड़े टीवी चैनल देख सकते हो जैसे कि CNBC Aawaz जैसे टीवी चैनल पर आप इसकी जानकारी ले सकते हो।



शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदें?


Share Market me share kab Khariden

दोस्तो अब बात आती है शेयर मार्केट में शेयरों को खरीदने की कि आखिर हमें शेयर मार्केट से कब शेयर को खरीदना चाहिए तो दोस्तो जैसा कि अभी मैंने आप लोगो को बताया कि शेयर मार्केट में बहुत रिस्क होता है यह बहुत ज्यादा रिस्की होती है आप शेयर मार्केट के जरिए पैसा कमा सकते हो यह सच है लेकिन आप शेयर मार्केट में अपना पैसा गवा भी सकते हो यह भी सच है और बहुत लोगों ने अपना सारा पैसा गवाया भी है और अक्सर नए लोग यही गलती करते भी है।

वह बिना शेयर बाजार को समझे बिना शेयर मार्केट का ज्ञान लिए शेयर बाजार में अपना पैसा लगा देते है शेयर खरीद लेते है और फिर जब वह शेयर नीचे गिरता है तो उनका बहुत अच्छा नुकसान हो जाता है इसलिए आपको कभी भी इस तरह से शेयर नही खरीदने चाहिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट का ज्ञान लेना चाहिए शेयर मार्केट की जानकारी लेनी चाहिए और जब आपको इसके विषय में जानकारी हो जाए उसके बाद ही आपको शेयर मार्केट में शेयर खरीदने चाहिए।



शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदें?


दोस्तो अब बात आती है कि आखिर हम शेयर मार्केट में शेयर कैसे? खरीदते है या फिर हम शेयर कैसे खरीद सकते है इसके लिए हमारे पास में क्या - क्या होना जरूरी है जिसके बिना हम शेयर मार्केट से शेयर को नही खरीद सकते है। तो दोस्तो शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपके पास में एक डीमेट अकाउंट होना जरूरी है बिना डीमेट अकाउंट खुलवाए आप शेयर को खरीद और बेच नही सकते है। 

अगर आपको शेयर मार्केट से शेयरों को खरीदना है तो आपके पास में डीमेट अकाउंट होना आवश्यक है बिना डीमेट अकाउंट के आप शेयर नही खरीद सकते है। लेकिन अब बात आती है कि आखिर यह डीमेट अकाउंट क्या? होता है और कैसे हम अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है।


Demat Account क्या है


दोस्तो अगर हम बात करें कि ये डीमेट अकाउंट क्या होता है तो दोस्तो यह एक ऐसा अकाउंट होता है जहां पर हम अपने खरीदे हुए शेयरों को रखते है यानी कि जिस तरह आपको बैंक में पैसे रखने के लिए अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना होता है जिससे कि आप अपने खाते में पैसे रख सकते है उसी तरह से शेयर मार्केट में अगर आप शेयर खरीदना या बेचना चाहते हो तो आपको अपना एक डीमेट अकाउंट खुलवाना होता है जिसके कि आपके शेयर रखे जाते है।


Demat Account खुलवाने के लिए क्या - क्या होना जरूरी है?


दोस्तो डीमेट अकाउंट क्या होता है यह तो हमने जान लिया लेकिन डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्या - क्या होना जरूरी है और कैसे हम डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है यह जानना अभी बाकी है। तो दोस्तो बात करते है कि अगर हम अपना डीमेट अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इसके लिए हमें किन - किन चीजों की आवश्यकता होगी। तो दोस्तो डीमेट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास में

  • Bank Account
  • Pan Card
  • Aadhar Card

का होना जरूरी है तो ही आप अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है और शेयर को खरीद व बेच सकते है।


डीमेट अकाउंट कैसे खुलवाएं?


दोस्तो अब बात आती है कि आखिर हम यह डीमेट अकाउंट कैसे खुलवा सकते है तो दोस्तो इसके कई सारे तरीके है कई सारे मध्यम है आप खुद बैंक से जाकर भी अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है और इसके अलावा आप दलाल के जरिए भी खुलवा सकते है।

लेकिन में आपको कहूंगा आप अपना डीमेट अकाउंट ऑनलाइन खोले ऑनलाइन आज बहुत सारे ब्रोकर्स available है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है और यह सबसे आसान काम है। इसके अलावा आपका जहां मन हो आप जैसे चाहे अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है।



क्या शेयर बाजार से पैसे कमाएं जा सकते है? 🤔


दोस्तो अब बात आती है सबसे जरूरी टॉपिक के बारे में कि क्या शेयर मार्केट से पैसे कमाए जा सकते है। हमने आज तक बहुत लोगो से सुना है मूवीज देखी है और काफी कुछ हमने शेयर बाजार के विषय में सुना है कि इससे हजारों लाखों रुपए बहुत ही कम समय में कमाए जा सकते है और हम आज बहुत सारे ऐसे व्यक्ति के बारे में भी जानते है जो कि सिर्फ शेयर मार्केट से ही आज बहुत पैसे कमा चुके है और कमा भी रहे है। तो क्या? 🤔 यह सब कुछ सच है कि सच में शेयर बाजार से पैसे कमाए जा सकते है।

तो दोस्तो जी हां यह सब कुछ बिलकुल सच है आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है। शेयर मार्केट एक ऐसा जरिया है जहा से आप थोड़े बहुत नही बल्कि आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो आप शेयर बाजार से हजारों लाखों रुपए कमा सकते हो आज लाखो लोग रोजाना शेयर मार्केट से हजारों लाखों रुपए तक कमा रहे है तो फिर आप क्यों? नही कमा सकते हो।



शेयर मार्केट या शेयर बाजार से पैसे कैसे? कमाएं


Share Baazar se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो शेयर मार्केट का नाम तो हम सभी ने सुना है और कुछ ज्यादा ही सुना है बहुत लोग ऐसे है जो कि कहते है कि शेयर मार्केट से बहुत पैसा कमाया जा सकता है और साथ ही बहुत लोग ऐसे भी है जो कि ये भी कहते है कि अगर आपको अपने पैसे को बरबाद कर है तो आप उसे शेयर मार्केट में कर सकते हो यानी कि आप अपना सारा पैसा गवा भी सकते हो अब आखिर इन सभी में से किस बात में सच्चाई है और किस बात में नही? इसी सब के विषय में आज हम जानकारी लेने की कोशिश करेंगे। Read More...





आज आपने क्या सीखा

दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल के जरिए यह जानकारी ली कि आखिर यह शेयर मार्केट क्या होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान है और साथ ही आप शेयर मार्केट से शेयर कब और कैसे खरीद सकते है और साथ ही शेयर मार्केट से जुड़ी और भी जरूरी जानकारी हमने आज इस पोस्ट के जरिए प्राप्त की। 

लेकिन दोस्तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि शेयर मार्केट में ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ पैसा कमा ही सकते हो आप अपना सारा पैसा गवा भी सकते हो आप अपने सारे पैसे इसमें डुबा भी सकते हो। तो अगर आप शेयर मार्केट करें तो यह ध्यान रखे कि इसमें आपका अपना रिस्क होता है आपका अपना जोखिम होगा हम आपको ऐसा करने के लिए बिलकुल भी सलाह नही देते है अगर आप इसमें पैसा लगाते है तो यह आपका अपना जोखिम होगा।

दोस्तो हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के जरिए हम आपकी कुछ मदद कर पाए हों और अगर आपका फिर भी कोई भी सवाल हो या आपको कोई भी जानकारी चाहिए या फिर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमसे कॉमेंट्स के जरिए पूछ सकते है।





Post a Comment