शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं? - Share Market Se Paise Kaise Kamaye Detail में जानें


दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि आखिर Share Market Se Paise Kaise Kamayeशेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए जा सकते है इसके विषय में आज हम डिटेल में जानकारी लेने वाले है कि क्या शेयर मार्केट से पैसे कमाए भी जा सकते है या फिर नही और अगर कमाए जा सकते है तो शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाए? और Share Market Se Kitna Paisa Kamaya Ja Sakta Hai इसके भी विषय में हम आज जानकारी लेने वाले है।

Share Baazar se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो शेयर मार्केट का नाम तो हम सभी ने सुना है और कुछ ज्यादा ही सुना है बहुत लोग ऐसे है जो कि कहते है कि शेयर मार्केट से बहुत पैसा कमाया जा सकता है और साथ ही बहुत लोग ऐसे भी है जो कि ये भी कहते है कि अगर आपको अपने पैसे को बरबाद कर है तो आप उसे शेयर मार्केट में कर सकते हो यानी कि आप अपना सारा पैसा गवा भी सकते हो अब आखिर इन सभी में से किस बात में सच्चाई है और किस बात में नही? इसी सब के विषय में आज हम जानकारी लेने की कोशिश करेंगे।

आज हम इसी सब के विषय में जानकारी लेने वाले है कि आखिर क्या सच में शेयर मार्केट से कमाई की जा सकती है क्या सच में शेयर मार्केट से रोज के पैसे कमाए जा सकते है अगर हां तो Share Market Se Roz Ke Paise Kaise Kamaye? या फिर महीने के महीने हम शेयर बाजार से अच्छे पैसे कैसे कमाएं , क्या शेयर मार्केट से पैसे कमाए भी जा सकते है या फिर नही और अगर कमाएं जा सकते है तो शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके क्या हो सकते है और उन तरीको की मदद से हम शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं आइए इस सभी के विषय में जानकारी लेते है। 



शेयर बाजार से पैसे कैसे? कमाएं Detail में जानिए



शेयर बाजार क्या? होता है


Share Market Kya? Hai - शेयर बाजार क्या? है  |

दोस्तो शेयर बाजार क्या होता है यह तो आप सभी को पता ही होगा आप सभी को इसके विषय में जानकारी तो होगी ही लेकिन अगर किसी व्यक्ति को इसके विषय में जानकारी नहीं भी है अगर कोई व्यक्ति पहली बार इसके विषय में जानकारी ले रहा है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है आपको आज शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं के विषय में डिटेल में जानकारी दी जाएगी जिससे कि अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति भी है जिसे शेयर मार्केट की जानकारी नहीं है तो वह भी डिटेल में सब कुछ जान सकता है। तो चलिए शेयर बाजार क्या है इसके विषय में जानकारी लेते है।

Share Market Kya Hota Hai

दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि आखिर यह शेयर मार्केट या शेयर बाजार क्या होता है। दोस्तो Share Market या शेयर बाजार को Stock Market के नाम से भी जाना जाता है। शेयर बाजार ऐंसा बाजार होता है। जहां से आप बहुत सारी Companies के Share खरीद व बेच सकते हो। अब ये शेयर क्या होता है। 

Share Kya? Hai

दोस्तो किसी भी Company का शेयर खरीदने का मतलब होता है। उस Company का हिस्सेदार बन जाना। आप जिस भी Company का शेयर खरीदते हो आप उस Company के Partner बन जाते हो आपको उस Company में कुछ हिस्सेदारी मिल जाती है। जितने भी पैसे के आप शेयर खरीदते हो उसके हिसाब से आपको उस Company में हिस्सा मिल जाता है। अब अगर वह Company Grow करती है। Company को Profit यानी कि फायदा होता है। तो आपका भी फायदा होता है। और अगर Company Loss में जाती है Company का घाटा होता है। 



क्या शेयर बाजार से पैसे कमाएं जा सकते है? 🤔


दोस्तो अब बात आती है सबसे जरूरी टॉपिक के बारे में कि क्या शेयर मार्केट से पैसे कमाए जा सकते है। हमने आज तक बहुत लोगो से सुना है मूवीज देखी है और काफी कुछ हमने शेयर बाजार के विषय में सुना है कि इससे हजारों लाखों रुपए बहुत ही कम समय में कमाए जा सकते है और हम आज बहुत सारे ऐसे व्यक्ति के बारे में भी जानते है जो कि सिर्फ शेयर मार्केट से ही आज बहुत पैसे कमा चुके है और कमा भी रहे है। तो क्या? 🤔 यह सब कुछ सच है कि सच में शेयर बाजार से पैसे कमाए जा सकते है।

तो दोस्तो जी हां यह सब कुछ बिलकुल सच है आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है। शेयर मार्केट एक ऐसा जरिया है जहा से आप थोड़े बहुत नही बल्कि आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो आप शेयर बाजार से हजारों लाखों रुपए कमा सकते हो आज लाखो लोग रोजाना शेयर मार्केट से हजारों लाखों रुपए तक कमा रहे है तो फिर आप क्यों? नही कमा सकते हो।



क्या शेयर मार्केट में नुकसान भी हो सकता है? 


दोस्तो जैसा कि अभी हमने जाना कि शेयर मार्केट से काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन बहुत सारे लोग तो यह भी कहते है कि शेयर मार्केट में नुकसान भी हो सकता है और यह बात सच भी है क्योंकि बहुत लोगो का शेयर मार्केट में नुकसान हुआ भी है। अब एक तरफ हम बात कर रहे है कि इससे पैसा कमाया जा सकता है और एक तरफ यह बात आती है कि इसमें नुकसान हो सकता है। अब इन सब में क्या सही है और क्या नहीं? 

दोस्तो इनमे दोनो ही बाते सही है आप शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमा भी सकते हो और अगर आप शेयर मार्केट को बिना सोचे समझे बिना जानकारी लिए इसमें पैसा लगाते हो तो आपको काफी अच्छा नुकसान भी हो सकता है। 



Share Market Se Kitna Paisa Kamaya Ja Sakta Hai


दोस्तो हमने यह जानकारी तो ले ली कि शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है यह जानना अभी बाकी है और आप में से बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल भी आया होगा कि आखिर शेयर मार्केट से हम कितना पैसा कमा सकते है तो दोस्तो इसकी कोई भी लिमिट नही है लोग शेयर मार्केट से हजारों से लेकर लाखों रुपए तक बल्कि करोड़ों रुपए तक भी कमा रहे है और यह सच भी है शेयर बाजार से इतना पैसा कमाया भी जा सकता है। लेकिन आपको इसमें उतना पैसा लगाना भी होता है और अगर आप बिना किसी जानकारी के बिना शेयर बाजार के ज्ञान के आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हो तो आप कमाने के बजाए इसमें अपने पैसे का नुकसान भी कर सकते हो।

जिस तरह यह बात सच है की शेयर मार्केट से लाखों रुपए कमाए जा सकते है वैसे ही आपके सारे पैसे का शेयर मार्केट में नुकसान भी हो सकता है। इसलिए पहले इसके विषय में अच्छी तरह से जानकारी लें ले और सोच समझ कर अपने रिस्क पर इसमें पैसा लगाएं नही तो इसमें पैसा न लगाएं।



शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए हमारे पास में क्या - क्या होना जरूरी है


दोस्तो अगर आप शेयर बाजार के जरिए पैसा कमाने की सोच रहे है और आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास में कुछ चीजों का होना जरूरी है तभी आप शेयर बाजार के जरिए पैसा कमा सकते है। अब वह जरूरी चीजें क्या है आइए इसके विषय में जानकारी लेते है।

  • Bank Account
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Demat Account
  • Computer / Mobile
  • Internet
  • Basic Internet Knowledge

दोस्तो शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपके पास में इन सभी का होना आवश्यक है।



शेयर मार्केट या शेयर बाजार से पैसे कैसे? कमाएं


Share Baazar se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो अब बात आती है सबसे जरूरी टॉपिक के बारे में कि आखिर शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं जा सकते है और सिर्फ यही नहीं बल्कि अच्छे पैसे कैसे कमाए जा सकते है। तो दोस्तो अगर हम बात करे कि शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं तो दोस्तो इसके कई सारे तरीके होते है अगर आप Long Term में पैसा बनाना चाहते हो तो उसका भी तरीका है और अगर आप शॉर्ट टर्म यानी कि कम समय में पैसा बनाना चाहते हो तो उसका भी तरीका है और आप अगर रोजाना के पैसे शेयर मार्केट से कमाना चाहते हो तो उसका भी तरीका है लेकिन उस सभी के लिए आपके पास में सही जानकारी और शेयर बाजार का अच्छा ज्ञान का होना बहुत जरूरी है और इसके साथ में आपके पास में एक डीमेट अकाउंट का होना भी जरूरी है तभी आप शेयर बाजार से शेयर खरीद और बेच सकते हो बिना डीमेट अकाउंट के आप यह काम नही कर पाओगे।


शेयर बाजार की जानकारी और ज्ञान कैसे लें?


दोस्तो जैसा कि अभी मैंने आपको बताया के शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए आपके पास में शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होना जरूरी है अगर आपको इसके विषय में अच्छी जानकारी अच्छा ज्ञान नही होगा तो आप पैसे कमाना तो दूर आप अपना पैसे का नुकसान भी कर सकते हो। तो अब बात यह आती है कि आखिर हम शेयर बाजार का ज्ञान कैसे और कहा से लें?

तो दोस्तो आज के समय में यह कोई मुश्किल काम नही है आज कल शेयर बाजार से जुड़ी बहुत सारी और बहुत काम की जानकारियां बिलकुल फ्री में उपलब्ध है आप वहां से जाकर यह सभी जानकारियां ले सकते हो आपको यह सभी जानकारियां यूट्यूब पर बहुत आसानी से मिल जाएंगी इसके अलावा आप न्यूज पेपर और बिजनेस से जुड़े टीवी चैनल देख सकते हो जैसे कि CNBC Aawaz जैसे टीवी चैनल पर आप इसकी जानकारी ले सकते हो।


डीमेट अकाउंट कैसे खुलवाएं?


दोस्तो हमने यह जानकारी तो ले ली कि शेयर मार्केट का ज्ञान कहा से और कैसे मिलेगा अब बात आती है डीमेट अकाउंट की क्योंकि इसके बिना आप शेयर को खरीद और बेच ही नही पाओगे। तो अब बात आती है कि आखिर हम यह डीमेट अकाउंट कैसे खुलवा सकते है तो दोस्तो इसके कई सारे तरीके है कई सारे मध्यम है आप खुद बैंक से जाकर भी अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है और इसके अलावा आप दलाल के जरिए भी खुलवा सकते है।

लेकिन में आपको कहूंगा आप अपना डीमेट अकाउंट ऑनलाइन खोले ऑनलाइन आज बहुत सारे ब्रोकर्स available है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है और यह सबसे आसान काम है। इसके अलावा आपका जहां मन हो आप जैसे चाहे अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है।


Share Market Se Paise Kaise Kamaye?


दोस्तो हमने अभी तक शेयर बाजार से जुड़ी कई सारी जरूरी जानकारी ले ली है और अब बात आती है कि आखिर शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो दोस्तो सबसे पहले आपको इसके विषय में अच्छे से जानकारी ले लेनी है कि कौनसी कंपनी के शेयर आपको कब खरीदने है और कब वह शेयर आपको बेचने है। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर को कम पैसे में खरीद कर जब वह शेयर बढ़ जाए तब आपको बेचना होता है जितना ज्यादा वह शेयर बढ़ेगा उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा।

अब आपको यह बहुत आसान लग रहा होगा की काम पैसे में खरीदो और बढ़ने के बाद बेच दो लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है जरूरी नहीं है की वह शेयर बढ़ ही जाए वह शेयर घट भी सकता है और आपका लगाया हुआ पैसे का नुकसान भी हो सकता है तो आपको यह काम काफी अच्छी जानकारी लेने के बाद करना है। 

अब यह तो है बेसिक बाते लेकिन शेयर को खरीदने के और भी अलग - अलग मध्यम होते है जो कि यह तय करते है कि आपकी कमाई कब होगी जैसे कि मैंने आपको अभी बताया था कि शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते है जो यह तय करते है कि आपकी कमाई कब होगी आप लंबे समय में पैसे कमाना चाहते है या फिर आप रोज के पैसे कमाना चाहते हो आप एक बार खरीद कर कुछ समय बाद बेचना चाहते हो या फिर आप रोजाना खरीद कर रोजाना बेचना चाहते हो। 

अब वह कौन - कौन से तरीके होते है और कैसे आप यह सब कुछ कर सकते हो आइए इसके विषय में भी जानकारी लेते है।



शेयर मार्केट या शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीके


1. Long Term Investment


दोस्तो जैसा कि अभी मैंने आपको बताया कि शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हो सकते है उसी में से एक और सबसे पहला तरीका है आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में कुछ समय के लिए एक साल या दो दल या दस साल के लिए अपने पैसे को किसी अच्छी कंपनी में लगा दे जो कि ज्यादातर कुछ बड़े इन्वेस्टर्स करते है जिनका आपने नाम भी सुना होगा शेयर मार्केट में वह लोग इस इस तरीके की मदद से शेयर बाजार से पैसा बनाते है वह एक बार समय लगाते है एक अच्छी कंपनी को खोजने में जो कि आने वाले समय में आगे बढ़ने वाली है और फिर उस कंपनी में वह अपना पैसा लगा देते है और फिर जैसे - जैसे वह कंपनी के शेयर बढ़ते है वैसे - वैसे आपका फायदा होता है।


2. Intraday Trading


दोस्तो इन्वेस्टिंग के बाद जो ऑप्शन आता है जो कि आज बहुत लोग कर रहे है वह है Intraday Trading क्योंकि दोस्तो इसकी सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप इसमें रोजाना के पैसे कमा सकते हो जी हां दोस्तो इस ट्रेडिंग में आपको रोजाना शेयर को खरीदना होता है और बेचना होता है जो भी आपका प्रॉफिट होता है आपको उसी दिन उसको बुक करना होता है और इसमें आपको एक और सबसे अच्छी चीज मिलती है वह ये है कि जरूरी नहीं है कि शेयर बढ़े तभी आप पैसे कमा सके बल्कि अगर कोई शेयर नीचे भी आता है यानी कि वह शेयर बढ़ने के बजाए गिरता है तो भी आप उसमे भी पैसे कमा सकते है।

लेकिन एक बात याद रहे यह इतना आसान लग रहा है सुनने में इतना होता नही है आपको यह सब कुछ सोच समझ कर करना है ऐसे ही अपना पैसा शेयर मार्केट में नही लगाना है आपका पैसा डूब भी सकता है।


3. Future & Options Trading


दोस्तो इस ट्रेडिंग में सबसे जल्दी और सबसे ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है इसमें आप बहुत ही कम पैसे में आप बहुत ज्यादा पैसा बना सकते हो आप इस ट्रेडिंग में दो तीन हजार रूपए लगाकर एक दिन में दस हजार या इससे ज्यादा भी कमा सकते हो लेकिन दोस्तो इसके साथ में सबसे ज्यादा रिस्क भी इसी ट्रेडिंग में होता है यह बात तो सच है आप इसमें बहुत कम समय में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन इस ट्रेडिंग में आप अपना सारा पैसा गवा भी सकते हो इसलिए यह ट्रेडिंग में आपको अभी रिकमेंड नही करूंगा कि आप अभी यह करें। 

क्योंकि दोस्तो यह बहुत ही ज्यादा रिस्की होती है और इसमें आपका सारा पैसा डूब सकता है। अगर आप इसे करना चाहते है तो आप शेयर मार्केट की काफी अच्छी जानकारी हो जाने के बाद इसको सीख सकते है वो भी अपने रिस्क पर यहां मैं आपको ऐसा करने के लिए बिलकुल भी सजेस्ट नही करूंगा। आप अगर यह करते है तो यह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।





आज आपने क्या सीखा

दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल के जरिए यह जानकारी ली कि आखिर वह कौन - कौन से तरीके हो सकते है जिसकी मदद से हम शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है लेकिन दोस्तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि शेयर मार्केट में ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ पैसा कमा ही सकते हो आप अपना सारा पैसा गवा भी सकते हो आप अपने सारे पैसे इसमें डुबा भी सकते हो। तो अगर आप शेयर मार्केट करें तो यह ध्यान रखे कि इसमें आपका अपना रिस्क होता आपका अपना जोखिम होगा हम आपको ऐसा करने के लिए बिलकुल भी सलाह नही देते है अगर आप इसमें पैसा लगाते है तो यह आपका अपना जोखिम होगा।

दोस्तो हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ मदद कर पाए हों और अगर आपका फिर भी कोई भी सवाल हो या आपको कोई भी जानकारी चाहिए या फिर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमसे कॉमेंट्स के जरिए पूछ सकते है।



1 Comments

Post a Comment