दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि Online Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 यानी की आप आज 2021 में आपके पास में ऐसे कौन - कौन से माध्यम है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर या फिर मोबाइल की मदद से ही अच्छे पैसे कमा सकते है वह कौन - कौन से तरीके है जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है और उन तरीको की मदद से कमाई कैसे होगी इसके विषय में भी हम जानकारी लेने वाले है और वह भी आपको अपनी भाषा हिंदी में तो चलिए बात करते है कि आखिर Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2021
दोस्तो पैसे कौन नहीं कमान चाहता है हर इंसान अपने जीवन में पैसे कमाना चाहता है अब चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला लेकिन पैसे हर कोई कमाना चाहता है क्योंकि आज के समय में पैसा बहुत ज्यादा जरूरी है बिना पैसे के आज के समय में कुछ भी नहीं है अगर आपको एक अच्छा जीवन चाहिए तो उसके लिए पैसा बहुत महत्वूर्ण है इसीलिए लोग अलग - अलग तरह से पैसे कमाने के तरीके खोजते है कोई खोजता है Online Paise Kaise Kamaye In Hindi , तो कोई खोजता है Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye in Hindi , तो कोई खोजता है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इन 2020 , लोग अलग - अलग तरह से यह सवाल करते है।
लेकिन चाहते सभी लोग है पैसा कमाना मकसद सभी लोगो का यही होता है कि वह अपने घर पर बैठ कर ऑनलाइन ही कुछ पैसे कमा सके जिसमें उन्हें कोई पैसे का इन्वेस्टमेंट भी न करना हो या फिर बहुत ही कम पैसे का इन्वेस्टमेंट कर के वह अच्छे पैसे भी कमा सकें तो आज हम इसी के विषय में जानकारी लेने वाले है कि वह कौन से तरीके से जिसकी मदद से आप 2021 में घर बैठे ऑनलाइन अच्छे पैसे कमा सकते है।
Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye in Hindi - 2020
1. Digital Marketing करें
दोस्तो अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी खोज रहे है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जो कि आज 2021 में भी और आने वाले समय में भी यह Industry बहुत ज्यादा आगे जाने वाली है आज भी आने वाले समय में भी इस काम का बहुत अच्छा Future होने वाला है आइए अब बात करते है डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और डिजिटल मार्केटिंग कर के पैसे कैसे कमाए?
Digital Marketing क्या? है
दोस्तो बात करें कि डिजिटल मार्केटिंग क्या? है तो दोस्तो यह दो शब्दो से मिलकर बना हुआ है एक Digital और दूसरा Marketing अब यहां पर Digital का मतलब है Internet यानी कि ऑनलाइन Internet के माध्यम से हम जो कुछ भी कर पाते है और Marketing का मतलब होता है Advertisement जैसे हमें अगर अपने Products या किसी सर्विस की Marketing करनी हो तो हम न्यूज पेपर में एड्स करवाते है टेलीविजन में एड करवाते है उसी तरह से ऑनलाइन Internet की दुनिया में भी मार्केटिंग की जाती है और यह Digital Marketing कहलाती है।
Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो अब बात आती है आखिर डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाए तो दोस्तो इसके भी कई सारे तरीके हो सकते है आप लोगो के यह काम सिखा कर भी पैसे कमा सकते हो उसके अलावा आप यह काम कर के भी पैसे कमा सकते हो जो Companies अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस की Digitally Marketing करवाती है आप उनके लिए काम कर सकते हो इसके अलावा इस काम में आपको Jobs भी मिल सकती है आप अगर जॉब करना चाहो तो वह भी आप कर सकते हो।
2. Indiabulls Partner बन कर कमाएं
दोस्तो अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो वह भी बिना एक भी पैसा लगाए बिना कोई भी इन्वेस्टमेंट किए तो दोस्तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका हो सकता है जिसकी मदद से आप बिना पैसे लगाए अच्छे पैसे कमा सकते हो। अब बात आती है की आखिर यह क्या? है इसकी मदद से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते है।
तो दोस्तो Indiabulls एक Loan , Finance की Company है जो कि लोगो को Home Loan , Personal Loan , Etc... Loan आपको देती है। यह Company आपको एक Indiabulls Partner का Option आपको देती है जहां पर आप Registered कर के लोगो को Online Loan दिला सकते है। और अगर आप Indiabulls Partner के जरिए किसी व्यक्ति को Loan Provide करते हो तो यह आपको अच्छा Commision देती है। जिसके जरिए आप चाहें तो इस के जरिए घर बैठे ही Online बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
3. Affiliate Marketing कर के ऑनलाइन कमाए
दोस्तो अगर आप बिना पैसे लगाए Without Investment के पैसे कमाना चाहते है वो भी घर बैठ कर ऑनलाइन ही तो दोस्तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है और सबसे बेस्ट तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठ कर ही बिना एक भी पैसा लगाए Without Investment के ही बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो
Affiliate Marketing क्या है
दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि आखिर यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है तो दोस्तो यह एक तरह का Marketing प्रोग्राम होता है जिसमे कि आप Affiliate Links के जरिए लोगों को Products Recommend कर सकते हो यानि कि उन प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकते हो Recommend कर सकते हो जिसका आपको अच्छा कमीशन भी मिलता है।
इस काम में आपको कोई भी पैसा लगाना नही होता है ना ही प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए और ना ही आपको कोई भी प्रोडक्ट्स को स्टोर या पैक करना होता है आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है जिस का भी आप ने एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया है। और यह काम आप अपने घर पर बैठ कर ही ऑनलाइन ही कर सकते है।
Affiliate Marketing से Paise Kaise Kamaye?
दोस्तो अब बात यह आती है कि आखिर आप इस काम की मदद से ऑनलाइन ही बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमा सकते है तो दोस्तो आज की दुनिया में अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी और भी बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है जहां से आप ऑनलाइन ही बहुत कुछ खरीद सकते है और ऐसी ही वेबसाइट्स ऐसी ही कंपनी आपको Affiliate Marketing करने का भी मौका देती है।
जी हां दोस्तो आप इन में से किसी का भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है जो कि बिलकुल फ्री होता है उसके लिए आपको एक भी पैसा नही देना होता है। यह प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको इनके प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करना है जो कि आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के जरिए या फिर आप यूट्यूब के माध्यम से भी आसानी से कर सकते है और उसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपके उस एफिलिएट के लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको इसका कमिशन मिलता है।
4. Reselling करें और अच्छे पैसे कमाए
दोस्तो सबसे पहले बात करते है आखिर ये Reselling क्या? है तो दोस्तो Reselling एक एैैसा Business है जिसमें आपको ना तो बहुत सारे पैसे लगा कर बहुत सारे Products को खरीदना होता है और ना ही इसके लिए आपको कोई Store चाहिए Products को रखने के लिए और ना ही आपको किसी भी तरह का पैसे का Investment करना होता है इसमें आपको सिर्फ Products को बेचना होता है इन Products को आप किसी भी माध्यम के जरिए Social Media जैसे कि Whatsapp , Instagram , Etc के जरिए आप उन Products को बेच सकते हो।
Reselling क्या है
दोस्तो यह जो Reselling शब्द है यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है एक है Re यानी कि दोबारा या फिर से और दूसरा है Selling यानी कि बेचना। Reselling का मतलब होता है किसी Product को खरीद कर उसे फिर से बेचना यह Reselling कहलाती है। तो चलिए अब बात करते है Reselling Business को करने के लिए क्या - क्या होना जरूरी है।
Reselling कैसे करें , फायदे और Reselling से पैसे कैसे कमाएं?
5. SEO Consultant बनकर पैसे कमाए
दोस्तो आप SEO Consultant बन कर भी पैसे कमा सकते हो यह भी एक बहुत ही अच्छा काम है और आगे Future में भी यह काम बहुत आगे जाने वाला है क्योंकि जैसे - जैसे यह दुनिया डिजिटल होती जा रही है आपके लिए डिजिटल कमाई के तरीके भी बढ़ते जा रहे है आइए अब जानते है SEO Consultant क्या? होता है और seo consultant बनकर पैसे कैसे कमाए?
SEO Consultant क्या? है
दोस्तो SEO Consultant क्या? है यह समझने से पहले आपको यह समझना होगा कि SEO क्या? है तो सबसे पहले बात करते है SEO क्या होता है। तो दोस्तो SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे कि Google, आदि में रैंक करने में काम आता है। जैसे कि आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है तो आपको बहुत सारे Results देखने को मिलते है जिसमे से कुछ पहले पेज पर भी आते है और दूसरे, तीसरे, और ऐसे बहुत सारे पेज होते है जिसमे से कुछ result सबसे पहले No: 1 पर भी आते है यह जो Results गूगल में रैंक किए जाते है यह SEO के जरिए किए जाते है।
SEO Consultant कैसे बनें और पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो अब बात आती है हम यह सीखें कैसे और आखिर इस काम से पैसे कैसे कमाए जाए🤔 तो दोस्तो यह एक डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है यह आप ऑनलाइन भी सीख सकते हो और कुछ Institute भी है जहां पर आप यह सब सीख सकते हो अब बात आती है आखिर इस काम से पैसे कैसे कमाए तो जब आप यह काम सीख जाते हो तो आप SEO Consultant बन सकते हो अब आप चाहे ऑनलाइन Consultant या फिर Offline Consultant जो भी आप चाहो वह आप बन कर लोगों से Consult कर कर सकते हो। और इसके आप पैसे चार्ज कर सकते हो।
6. Blogging कर के
दोस्तो ब्लॉगिंग को मै हमेशा आप सभी को करने के लिए कहता हूं क्योंकि यह काम मै खुद करता हूं इस काम को आप कभी भी किसी भी समय अपने घर पर बैठ कर भी कर सकते हो आपको दिन में करना है आप तब यह काम कर सकते हो आप रात में करना चाहो आप ब्लॉगिंग रात में कर सकते हो आप जब भी चाहो तब आप इस काम को कर सकते हो और ना ही आपको इस काम कि करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत है आप इस काम को कहीं पर भी कर सकते हो अपने घर बैठे कर भी और कहीं और भी आपका जहां पर ब्लॉगिंग करने का मन हो आप वहां पर इस काम को कर सकते हो और अच्छे पैसे भी कमा सकते हो चलिए समझते है ब्लॉगिंग क्या होती है और कैसे हम ब्लॉगिंग कर सकते है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
Blogging क्या? है
दोस्तो बात करें ब्लॉगिंग क्या? होती है तो दोस्तो ब्लॉगिंग का मतलब Content Writing होता है आपको जो भी ज्ञान है Knowledge है आप अगर उसको Internet के माध्यम से लोगों के साथ लिख कर शेयर करते हो ब्लॉग्स के जरिए तो यह ब्लॉगिंग कहलाती है जैसे कि आप अभी जो यह ब्लॉग पढ़ रहे है यह ब्लॉग बनाने से लेकर आर्टिकल्स लिखना पब्लिश करना यही सब ब्लॉगिंग कहलाता है।
7. E-commerce
दोस्तो E-commerce का मतलब होता है अपने Products को ऑनलाइन बेचना। अब इसके भी कई तरीके है जिसकी मदद से आप यह काम कर सकते हो। सबसे पहला तो आप बहुत सारी E-commerce Websites है जैसे कि Amazon, Flipkart, Snapdeal, आदि जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है या फिर आप अपनी खुद की भी एक Store खोल सकते हो लेकिन अगर आप अभी नए है इस काम में तो पहले आप इन Stores की मदद से प्रोडक्ट्स को बेचिए उसके बाद आप अगर चाहो तो अपनी खुद कि एक E-commerce Store खोल सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
8. Telegram से कमा सकते है
दोस्तो YouTube, Instagram, Whatsapp से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में तो हम जानकारी ले चुके है और इनके अलावा भी कई ऐसे Social Media Platforms है जहां से हम पैसे कमा सकते है। ऐसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है टेलीग्राम जिसके के बारे में हम आज के इस पोस्ट मै बात करने जा रहे है। दोस्तो वैसे तो और भी कई सारे रास्ते हो सकते है टेलीग्राम से पैसे कमाने के लेकिन हम सिर्फ उन्हीं तरीको के बारे में जानेंगे जो कि आप आसानी से कर भी सकें और अच्छे पैसे भी आप टेलीग्राम की मदद से कमा सकें तो चलिए सबसे पहले जान लेते है कि आखिर टेलीग्राम क्या है और टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाए। Read More...
9. Amazon.com से कमाए
दोस्तो हम सभी जानते है Amazon एक बहुत ही फेमस ऑनलाइन स्टोर है जहां से हम बहुत कुछ खरीद सकते है और बहुत कुछ बेच भी सकते है लेकिन मै यहां पर सिर्फ बेच कर ही पैसे कमाने की बात नहीं कर रहा आप इसके जरिए अपने प्रोडक्ट बेच कर तो पैसे कमा ही सकते है उसके अलावा भी आपको Amazon बहुत सारे माध्यम देता है जिनकी मदद से आप Amazon से पैसे कमा सकते है। अगर आप उन तरीको के बारे में जानकारी चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक से जाकर भी जान सकते है।
10. Instagram की मदद से कमाए
आज की इस Online दुनिया में आपके Mobile में बहुत सारी Mobile Application है जिन्हे आप हर दिन इस्तेमाल करते हो अपना बहुत सारा समय उन Mobile Applications पर बिताते हो जैसे की - YouTube , WhatsApp , Twitter , Facebook , etc.. हम रोजाना इन में से कोई ना कोई Mobile Application का इस्तेमाल जरूर करते है। लेकिन क्या हमने कभी सोचा था कि हम इनसे भी पैसे कमा सकते है। लेकिन हां दोस्तो यह सच है आज के ज़माने में हम इनसे भी पैसे कमा सकते है अगर हम इनका इस्तेमाल करते है तो हम उसका कुछ फायदा भी हो सकता है। एैैसी ही एक Mobile Application है Instagram जिसके बारे में आप सभी को पता ही होगा इसी के बारे के आज हम बात करने वाले है Instagram से पैसे कैसे कमाए जा सकते है और Instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी हम आज जानेंगे Read More...
आज आपने क्या सीखा
दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल के जरिए यह जानकारी ली कि आखिर वह कौन - कौन से तरीके हो सकते है जिसकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है और इसके अलावा हमने यह भी जाना कि उन तरीको की मदद से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते है।
दोस्तो हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ मदद कर पाए हों और अगर आपका फिर भी कोई भी सवाल हो या आपको कोई भी जानकारी चाहिए या फिर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमसे कॉमेंट्स के जरिए पूछ सकते है।
1 Comments
nice
ReplyDeletePost a Comment