Facebook Se Paise Kaise Kamaye - फेसबुक से घर बैठे पैसा कैसे कमाए Detail में जानिए


दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि आखिर Facebook Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है जी हां दोस्तो आज हम इसी के विषय में जानकारी लेने वाले है कि आखिर वह कौन - कौन से तरीके हो सकते है जिसकी मदद से हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है और उन तरीको की मदद से हम फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इसके विषय में भी हम जानकारी लेने वाले है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल हम सभी करते है और न जाने दिन में कितना अधिक समय हम इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिताते है। यह कोई नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म नही है हम बहुत समय से फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन अब इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही किया जाने लगा है।

और यही कारण है जिसकी वजह से फेसबुक में और भी कई सारे फीचर्स आते जा रहे है और तो और अब तो आप फेसबुक की मदद से पैसे भी कमा सकते हो। जी हां दोस्तो आप फेसबुक की मदद से बहुत ही अच्छे पैसे आप कमा सकते हो आज हम इसी के विषय में जानकारी लेने वाले है कि आखिर फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं?

दोस्तो फेसबुक क्या है यह तो आप सभी ही जानते होंगे ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो कि यह नही जानता होगा लेकिन क्या आप यह जानते है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है क्या आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते है इसके तरीको के विषय में जानते है अगर नही जानते तो आज हम आपको ऐसे ही तरीको के विजय में जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से आप फेसबुक से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।


Facebook Se Paise Kaise Kamaye? in 2021




फेसबुक से पैसे कैसे? कमाएं


दोस्तो फेसबुक क्या है यह तो सभी को जानकारी है लेकिन क्या फेसबुक से पैसा भी कमाया जा सकता है यह जानकारी बहुत लोगो को नही है इसलिए वह यह सवाल गूगल पर अलग - अलग तरह से पूछते है कोई गूगल पर लिखता है फेसबुक से पैसा कैसे कमाए तो कोई जानना चाहता है Facebook Se Paise Kaise Kamaye in 2021 तो कोई सर्च करता है Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi लेकिन जानना सभी लोग चाहते है कि आखिर फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं तो चलिए बात करते है आखिर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? लेकिन उससे पहले यह जानकारी ले लेते है कि आखिर फेसबुक की मदद से कितने पैसे तक कमाए जा सकते है।

फेसबुक से कितने पैसे कमाए जा सकते है? 🤔

दोस्तो अगर में बात करूं कि फेसबुक की मदद से कितने पैसे तक कमाए जा सकते है तो दोस्तो यह पूरी तरह से आप के ऊपर होता है और यह इस पर निर्भर करता है की आप किस तरीके की मदद से फेसबुक से पैसे कमा रहे है और यह आपकी ऑडियंस पर भी निर्भर करता है कि आपके पास में कितनी ऑडियंस है कितने लोग है जितने ज्यादा आप किस में ऑडियंस होगी उतने ज्यादा पैसे आप फेसबुक की मदद से कमा सकेंगे। आइए अब जानकारी लेते है कि आखिर फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?

तो दोस्तो अगर हम बात करें कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं जा सकते है तो इसके कई सारे तरीके है कई सारे रास्ते है जिसकी मदद से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है और तो और अब तो फेसबुक भी आपको ऑप्शन देता है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है तो आइए उन तरीको के विषय में जानकारी लेते है जिसकी मदद से हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है। 


फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं? - तरीके




फेसबुक पर एड्स लगा कर कमाएं


दोस्तो फेसबुक से पैसा कमाने का जो सबसे पहला और काफी अच्छा तरीका है वह है खुद फेसबुक जी हां दोस्तो जैसा कि अभी मैंने आपको बताया कि फेसबुक आपको खुद पैसे कमाने का मौका देता है जो कि हो सकता है बहुत लोगों को इसके विषय में जानकारी न हो क्योंकि पहले फेसबुक में ऐसा ऑप्शन नही था लेकिन हां अब फेसबुक खुद आपको पैसा कमाने का मौका देता है।

फेसबुक पर एड्स लगा कर पैसे कैसे कमाएं?

लेकिन अब बात आती है कि हम यह काम कैसे कर सकते है तो दोस्तो आप फेसबुक पर अपना एक पेज बना सकते हो और पेज बनने के बाद आपको उस पेज में ऑडियंस को जोड़ना है इसके बाद आप उस पेज पर विडियोज अपलोड कर के उन विडियोज पर एड्स लगा सकते हो जिसके बदले में फेसबुक आपको पैसा देता है। 

यह काम लगभग यूट्यूब की तरह ही है जिस तरह आप यूट्यूब पर विडियोज अपलोड कर के उन पर एड्स लगा कर पैसे कमा सकते है उसी तरह आप फेसबुक पर भी एड्स लगा के पैसे कमा सकते है। हालांकि इसकी कुछ कंडीशन है जैसे कि यूट्यूब पर अगर आप एड्स लगाना चाहते हो तो आपको 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है उसी तरह से फेसबुक में भी आपको कुछ कंडीशन को पूरा करना होता है तभी आप फेसबुक पर एड्स लगा सकते है।

दोस्तो अगर बात की फेसबुक पर एड्स लगाने की कंडीशन के विषय में तो यह यूट्यूब से थोड़ी मुश्किल साबित हो सकती है आपको फेसबुक में एड्स लगाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10,000 Followers या फिर उससे अधिक होना जरूरी है और इसके अलावा आपने जो भी अभी तक अपने पेज पर विडियोज अपलोड किए है उन सभी को मिलकर लास्ट 60 दिनों में 30,000 से ज्यादा Views होने चाहिए। लेकिन याद रहे यहां पर कम से कम आपकी वीडियो को एक मिनट या फिर उससे अधिक देखा जायेगा तो ही वह View गिना जायेगा एक मिनट से कम अगर कोई आपकी वीडियो को देखता है तो वह गिना नही जाएगा।



Affiliate Marketing कर के कमाए


Affiliate Marketing - Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तो अगर आप Facebook बिना पैसे लगाए Without Investment के अच्छे पैसे कमाना चाहते है वो भी घर बैठ कर ऑनलाइन ही तो दोस्तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठ कर ही बिना एक भी पैसा लगाए Without Investment के ही फेसबुक से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो 


Affiliate Marketing क्या है

दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि आखिर यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है तो दोस्तो यह एक तरह का Marketing प्रोग्राम होता है जिसमे कि आप Affiliate Links के जरिए लोगों को Products Recommend कर सकते हो यानि कि उन प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकते हो Recommend कर सकते हो जिसका आपको अच्छा कमीशन भी मिलता है। 

इस काम में आपको कोई भी पैसा लगाना नही होता है ना ही प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए और ना ही आपको कोई भी प्रोडक्ट्स को स्टोर या पैक करना होता है आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है जिस का भी आप ने एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तो अब बात यह आती है कि आखिर आप इस काम की मदद से फेसबुक से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमा सकते है तो दोस्तो आज की दुनिया में अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी और भी बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है जहां से आप ऑनलाइन ही बहुत कुछ खरीद सकते है और ऐसी ही वेबसाइट्स ऐसी ही कंपनी आपको Affiliate Marketing करने का भी मौका देती है।

जी हां दोस्तो आप इन में से किसी का भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है जो कि बिलकुल फ्री होता है उसके लिए आपको एक भी पैसा नही देना होता है। यह प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको इनके प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करना है जो कि आप फेसबुक के माध्यम से भी आसानी से कर सकते है और उसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपके उस एफिलिएट के लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको इसका कमिशन मिलता है। 



PPD Network 


दोस्तो PPD का पूरा नाम होता है ( Pay Per Download ) यह एक एैैसा Network होता है जिसमें आपको आपकी कोई भी File जैसे - Video , Song , etc.. files के Download होने पर पैसे मिलते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इस Network को join करना है और फिर उसके बाद आपको उस Network पर कोई भी File को Upload करना है जैसे की Movies , Videos , song's , Softwares , etc.. उसके बाद आपको उस फाइल की लिंक को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में शेयर कर है उसके बाद जैसे - जैसे लोग आपकी उस File को Download करते है वैसे - वैसे आपकी कमाई होती है।



Reselling कर के अच्छे पैसे कमाए


Reselling kya hai

दोस्तो सबसे पहले बात करते है आखिर ये Reselling क्या? है तो दोस्तो Reselling एक एैैसा Business है जिसमें आपको ना तो बहुत सारे पैसे लगा कर बहुत सारे Products को खरीदना होता है और ना ही इसके लिए आपको कोई Store चाहिए Products को रखने के लिए और ना ही आपको किसी भी तरह का पैसे का Investment करना होता है इसमें आपको सिर्फ Products को बेचना होता है। जो कि आप फेसबुक की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हो और अच्छे पैसे भी कमा सकते हो।

Reselling से कमाई कैसे होगी

दोस्तो अब बात आती है कि आप Reselling कर के फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हो तो दोस्तो जैसा कि मैंने आपको बताया आपको इसके प्रोडक्ट्स को बेचना होता है दोस्तो यह कुछ - कुछ एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही होता है लेकिन यह एफिलिएट मार्केटिंग नही होती है उस में अगर आपके लिंक से कोई व्यक्ति कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है जो की वह कंपनी आपको एक फिक्स कमीशन देती है लेकिन यहीं अगर आप Reselling के जरिए कोई भी प्रोडक्ट को बेचते है तो उसका कमीशन आप खुद सेट कर सकते है एक प्रोडक्ट बेचने पर आपकी कितनी कमाई होनी चाहिए यह आप खुद तय करते है।

Reselling कैसे करें , फायदे और Reselling से पैसे कैसे कमाएं?




फेसबुक अकाउंट बेचकर कमाएं


दोस्तो फेसबुक से पैसा कमाने का यह भी एक काफी अच्छा तरीका है और इस तरीके को अपनाकर आज कल लोग काफी पैसे भी कमा रहे है। पहले वह अपना एक फेसबुक का अकाउंट बनाते है और फिर उस अकाउंट में कंटेंट अपलोड करते है उसमे फॉलोअर्स को जोड़ते है लोगो को जोड़ते है और फिर जब काफी लोग उस अकाउंट से जुड़ जाते है और उन्हें इस अकाउंट के अच्छे पैसे मिलने लगते है तो वह उस अकाउंट को बेच देते है। 

तो अगर आप यह काम करना चाहते है और अगर आप यह काम कर सकते है तो फिर आप इस काम को कर के भी काफी अच्छे पैसे आप इस काम को कर के कमा सकते है। बहुत लोग यह काम कर रहे है और इसी काम को कर के से बहुत ही अच्छे पैसे भी कमा रहे है तो फिर आप क्यों? नही कमा सकते हो।



Amazon Influencer Program Join करें


Amazon Influencer - YouTube se paise kaise Kamaye

दोस्तो Amazon Influencer काफी हद तक Affiliate Marketing की ही तरह है लेकिन यह Affiliate Marketing से अलग है यह Program सिर्फ Influencers के लिए ही Available है इसमें भी आपको Products को Promote करना होता है और अगर कोई वहां से Products को खरीदता है तो आपको उसके पैसे मिलते है। इसमें आप अपनी एक Store बना सकते हो जहां पर आप अपने Recommend किए गए Products को Add कर सकते हो। अगर आप Amazon Influencer के बारे में Detail में जानकारी चाहते हो तो आप नीचे दिए हुए Link पर जाकर देख सकते हो।





2 Comments

  1. sir aap apne blog me kaun se template lagaye ho, please bataye sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. Frameify Template Or Agar aap is Theme ko Buy karna chahate ho To aapko Niche Is Theme ko Buy krne ka Bhi Link Mil jayega

      Delete

Post a Comment