दोस्तो आज के इस पोस्ट Paise se Paise Kaise Kamaye में हम बात करने वाले है कि आपके पास में अगर पैसे है तो आप उस पैसे से कैसे? अच्छे पैसे बना सकते है कैसे? आप इस पैसे के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास में पैसा है तो आप अपने Paise Kahan Invest Karein जिससे आपको अच्छे से अच्छे रिटर्न मिल सकते यानी कि आप Paise Ko Double Kaise Karein इसके विषय में हम आज जानकारी लेने वाले है।
दोस्तो हम सभी ने कोई न कोई सेविंग्स जरूर कर के रखी होती है कोई बैंक में अपना पैसा रखता है तो कोई अपना पैसा एफडी में रखता है लेकिन दोस्तो हम सभी जानते है हमें बैंक में अपने इस पैसे का कितना ब्याज मिलता है अगर देखा जाए तो कुछ भी नही मिलता और तो और अब तो बैंकों की ब्याज हद से ज्यादा कम हो चुकी है अब अगर आप बैंक में अपने को पैसे को रखते हो तो वह बहुत ही बेकार तरीका है आपको बैंक में उस पैसे को रखने का कोई भी लाभ नहीं होने वाला है और एफडी में भी अब आपको उतनी ब्याज नही मिलती जितनी हमें पहले मिल जाया करती थी।
तो दोस्तो अगर इन दोनो तरह से आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हो तो आपको कुछ भी उस पैसे का फायदा नही होने वाला आप खुद सोचिए कितने सालों में आपका पैसा इस हिसाब से डबल हो पायेगा यानी कि अगर आप दस हजार की एफडी करते है और आपको 6% साल का ब्याज भी मिलता है जो कि अब मिलता नही है लेकिन फिर भी अगर 6% से आप जोड़ोगे तो आपका पैसा 12 सालो में डबल हो पायेगा वह भी अगर हम कंपाउंडिंग के हिसाब से जोड़ेंगे तब हमें इतना समय लगेगा जो कि एक अच्छा तरीका नही है अपने पैसे को इन्वेस्ट करें का तो अब बात आती है कि अपने पैसे को कहां इन्वेस्ट करें? अपने पैसे को डबल कैसे करें? और अपने पैसे से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तो आज हम इसी के विषय में बात करने वाले है कि अपने पैसे से पैसे कैसे कमाएं जा सकते है वह कौन - कौन से माध्यम है जिसके जरिए हम अपने पैसे को इन्वेस्ट कर के अच्छे पैसे कमा सकें और अपने पैसे को इन्वेस्ट कर के पैसा डबल कैसे करें इस सभी के विषय में हम जानकारी लेने वाले है।
पैसे से पैसे कैसे कमाएं | पैसे कहां इन्वेस्ट करें और डबल कैसे करें
Paise se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो सबसे पहले बात करते है कि आखिर पैसे से पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो दोस्तो इसके कई सारे तरीके हो सकते है यह डिपेंड करता है कि आप किस तरह से पैसे कमाना चाहते है आप अपने पैसे को किसी काम में लगा कर कोई बिजनेस कर के उससे पैसे कमाना चाहते हो या फिर आप खरीदा बेची कर के पैसे कमाना चाहते हो या फिर आप उस पैसे को इन्वेस्ट कर के इस पैसे से पैसे कमाना चाहते हो यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है आप किस तरीके हो चुनते हो आप जिस भी तरीके के चुनते हो आप उस के जरिए अपने पैसे से पैसे कमा सकते हो।
क्योंकि आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन ही है तो आप अगर कोई बिजनेस करना चाहते हो या कोई और काम करना चाहते हो तो आप उसके जरिए भी पैसे से पैसे कमा सकते हो लेकिन आज मैं आपको ऐसा कोई काम या बिजनेस नही बताने वाले बल्कि मैं आपको यह जानकारी देने वाला हूं कि आप अपने पैसे को कहां पर इंवेस्ट करें और कैसे अपने पैसे को इन्वेस्ट कर के आप पैसे कमा सकते है। लेकिन उससे पहले यह जानकारी ले लेते है कि आखिर अपने पैसे को डबल कैसे किया जाता है?
Paise Ko Double Kaise Karein
दोस्तो अब बात आती है कि आप अपने पैसे को डबल कैसे करें या फिर पैसा डबल कैसे होता है इसके विषय में अगर हम बात करें तो दोस्तो जैसा कि हमने एफडी का उदाहरण लिया था अगर हम उसी के उदाहरण से समझें तो अगर आप एफडी में 10,000 रूपए इन्वेस्ट करते है तो उसमे अगर आपको 6% का ब्याज मिलता है तो आपका पैसे को डबल होने में यानी कि 20,000 होने में 12 साल का समय लगेगा जो कि बहुत ही ज्यादा है तो अगर आप इस तरीके से अपने पैसे को डबल करना चाहें तो आप इसे भी अपना सकते है इसके अलावा अगर आप और किसी मध्यम में अपने पैसे को इन्वेस्ट करें जहां पर आपको 12% का रिटर्न मिले या फिर इससे भी अधिक मिले तो आप सोच सकते है आपका पैसा कितना जल्दी डबल हो जाएगा।
यानी कि अगर हम 12% साल का रिटर्न भी लेकर चले तो जहां आपका पैसा 12 साल में डबल हो रहा था वही पर आपका पैसा 6 सालों में दोगुना हो जायेगा। और अगर आपको इससे भी अधिक रिटर्न मिलते है तो आपका पैसा और भी कम समय में दोगुना हो जाएगा। तो अब बात आती है कि आखिर हम अपने पैसे को कहां पर इंवेस्ट करें जिससे हम अच्छे से अच्छे रिटर्न ले सकें और अपने पैसे को जल्दी से जल्दी दोगुना कर सकें।
पैसे कहां इन्वेस्ट करें
Mutual Funds Me Invest Karein
दोस्तो अपने पैसे को इन्वेस्ट करने के सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका आज के समय में जो है वह Mutual Funds है क्योंकि इसमें रिस्क बहुत ही कम होता है और यह आपको सालाना बहुत ही अच्छे रिटर्न आपको दे सकता है जो कि आपको बैंक में और एफडी में अपने पैसे को रखने में कुछ भी नही मिलेगा यहां पर अगर आप अच्छे म्यूचुअल फंड्स को चुन कर उनमें इन्वेस्ट करते है तो आप सालाना बहुत ही अच्छे रिटर्न ले सकते है और बहुत ही कम समय में आप अपने पैसे को डबल कर सकते है। अब बात आती है कि हम इस फ्यूचुअल में पैसे को कैसे इन्वेस्ट कर सकते है और कैसे हम अच्छे म्यूचुअल फंड्स को खोज सकते है।
Note : लेकिन दोस्तो एक बात का ध्यान रहे इन सभी में थोड़ा बहुत रिस्क भी होता है चाहें वह म्यूचुअल फंड्स हो या फिर शेयर मार्केट इसमें आपको अच्छे रिटर्न मिलते तो है लेकिन अगर आप गलत जगह पर या ऐसे म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगा देते है जिसमे नुक्सन हो तो आपके पैसे का नुकसान भी हो सकता है तो अगर आप इसके इन्वेस्ट करें तो अपने रिस्क पर करें हम यहां पर आपको सिर्फ इनके विषय में जानकारी दे रहे है अगर आप इस सब में अपना पैसा लगाते है तो यह आपका अपना रिस्क होगा इस सब में हमारी कोई भी जिम्मेदारी नही होगी।
Mutual Funds में पैसा कैसे इन्वेस्ट करें
दोस्तो अब बात आती है की हम म्यूचुअल फंड्स में अपने पैसे को कैसे इन्वेस्ट करें तो दोस्तो इसके लिए आपको कोई बहुत ज्यादा मेहनत नही करनी है और न ही आपको कही पर भी जाने की जरूरत है आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ही इन म्यूचुअल फंड्स में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है आपको ऑनलाइन ही बहुत सारी मोबाइल एप्लीकेशन मिल जायेगी जैसे कि Paytm Money और इसके लावा भी कई मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप अपने पैसे को म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते है।
और तो और इसमें आपको दो बेहतरीन ऑप्शन मिलते है जिसके जरिए आप अपना पैसा इनमे इन्वेस्ट कर सकते है एक तो अगर आपके पास में पैसा है तो आप इकट्ठा पैसा भी इसमें इन्वेस्ट कर सकते है या फिर अगर आप अपने पैसे को जोड़ना चाहते है तो आप इसमें एसआईपी के जरिए भी इन्वेस्ट कर सकते है यानी कि जितना भी आप अमाउंट हर महीने इसमें इन्वेस्ट कर्म चाहते है वह भी आप कर सकते है।
अच्छे म्यूचुअल फंड्स कैसे खोजें?
दोस्तो अब बात आती है कि आप अच्छे म्यूचुअल फंड्स को कैसे खोज सकते है जिससे कि आपको कोई भी रिस्क न हो और आपको अच्छे रिटर्न भी मिल सके तो दोस्तो यह सब जानकारी आपको उसी मोबाइल एप्लीकेशन में मिल जायेगी कि कौन कौन से से अच्छे अच्छे म्यूचुअल फंड्स है और बहुत पुराने म्यूचुअल फंड्स है जो कि कई सालो से लोगो को अच्छे रिटर्न दे रहे है जो म्यूचुअल फंड्स कई सालो से अच्छे रिटर्न दे रहे है और काफी पुराने है तो आप उनमें आपके पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है।
Share Market में इन्वेस्ट करें
दोस्तो शेयर बाजार भी एक काफी अच्छा तरीका है अगर हम इसमें अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है तो लॉन्ग टर्म के लिए यह एक काफी अच्छा तरीका है इसमें भी आपको काफी अच्छे रिटर्न मिल सकते है लेकिन दोस्तो इसमें रिस्क भी काफी होता है अगर आप अपने पैसे को किसी ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट कर देते है जो कि समय के साथ गिर जाए उसे नुकसान हो जाए उसका शेयर का प्राइस कम हो जाए तो इसमें आपको नुकसान भी हो सकता है अब फायदा है तो थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है अगर आप रिस्क ले सकते है तो आप इसमें भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। लेकिन अगर आपको इस सब की जानकारी अगर नही है तो आप इस सब में अपना पैसा न लगाएं क्योंकि यह रिस्की होता है इसके लिए आपको शेयर बाजार की अच्छी जानकारी होना जरूरी है।
शेयर बाजार क्या है
Share Kya Hai - दोस्तो शेयर का मतलब होता "हिस्सा" यानी कि किसी भी Company के शेयर खरीदने का मतलब होता है। उस Company का हिस्सेदार बन जाना। आप जिस भी Company का शेयर खरीदते हो आप उस Company के हिस्सेदार ( Partner ) बन जाते हो आपको उस Company में कुछ हिस्सेदारी मिल जाती है। जितने भी पैसे के आप शेयर खरीदते हो उसके हिसाब से आपको उस Company में हिस्सा मिल जाता है। अब अगर वह Company Grow करती है। Company को Profit यानी कि फायदा होता है। तो आपका भी फायदा होता है। और अगर Company Loss में जाती है Company का घाटा होता है। तो उसमे आपका भी नुकसान होता है।
शेयर मार्केट क्या होती है - दोस्तो हमने यह तो समझ लिया कि शेयर क्या होता है और अब बात आती है कि आखिर यह शेयर बाजार या शेयर मार्केट क्या होता है? तो दोस्तो जैसा कि हम जानते है कि किसी भी मार्केट या बाजार का मतलब क्या होता है अब जैसे कि अगर कोई सब्जियों का मार्केट या बाजार है तो वहां पर आपको सब्जियां मिलती है वहां जाकर हम सब्जियां खरीद सकते है उसी तरह से कपड़ो का और वस्तुओ का मार्केट या बाजार होता है जहां पर जाकर हम वह चीज़ें खरीद सकते है उसी तरह से यह शेयर मार्केट शेयरों का बाजार होता है जिसको हम शेयर मार्केट या शेयर बाजार या फिर Stock Market भी कहते है यह एक ऐसा मार्केट ऐसा बाजार होता है जहां से हम बहुत सारी कमनियो के शेयरों को खरीद व बेच सकते है। यही शेयर मार्केट या शेयर बाजार कहलाता है।
6 Comments
bro apne aapki website theme ke credits or copyrights kaise hatakar aapne website ka naam likha please meri bhi help kardo kyuki mai bhi same theme use kar raha hu
ReplyDeleteBhai meri theme purchase ki hui hai
DeleteBhai please ek baat batao aap backlink kaise banate ho.
ReplyDeleteme backlinks nhi banata
DeleteSir my post on .blogspot.com is not crawling and indexing by google search
ReplyDeletekitne posts likhe hai abhi tak aapne
DeletePost a Comment